• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अबोहर से चौथी बार मैदान में सुनील जाखड़

Grounds for the fourth time in Abohar Sunil Jakhar - Fazilka News in Hindi

अबोहर। कांग्रेस ने गुरुवार को कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। जिसमें अबोहर से वर्तमान विधायक सुनील जाखड़ को मैदान में उतारा गया है। सुनील जाखड़ चैथी बार मैदान में है। इससे पहले वे लगातार तीन बारयहां से असेंबली का चुनाव जीत कर इतिहास रच चुके हैं और अब चैथी बार भी पूरे आत्मविश्वास से लबरेज हैं। पंजकोसी गांव में 9 फरवरी 1954 को पैदा हुए सुनील जाखड़ ने अपनी ग्रेजुएशन स्थानीय डीएवी कॉलेज से की और इसके बाद कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एमबीए की। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष स्वर्गीय बलराम जाखड़ के पुत्र और पंजाब के पूर्व सहकारिता मंत्री सज्जन कुमार जाखड़ के छोटे भाई सुनील जाखड़ को राजनीति का माहौल उन्हें अपने घर से ही मिला। सुनील जाखड़ ने 2002 में अबोहर से पहली बार असेंबली का चुनाव लड़ा और तिकोने मुकाबले में जीत हासिल की। फिर 2007 में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों के अंतर से हराया। 2012 में वे लगातार तीसरी बार चुनाव जीते और पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बने। नेता प्रतिपक्ष रहते उन्होंने तथ्यों के आधार पर विधानसभा में मुद्दे उठाकर अनेक बार सरकार की खिंचाई की। उनकी योग्यता और बोलने के अंदाज से स्वयं मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल भी प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके। अबोहर इलाके पर टेल पर बसे गांवों को पानी उपलब्ध करवाने के लिए जाखड़ ने आंदोलन भी किए। उनके मुकाबले में आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार अतुल नागपाल तय हो चुका है। जबकि भाजपा ने अभी प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है। सुनील जाखड़ ने वर्ष 2014 में फिरोजपुर से लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था। लेकिन वे चुनाव हार गए थे।

[@ चाचा भतीजे की लड़ाई में किसी को टिकट,किसी को मंत्री पद]

यह भी पढ़े

Web Title-Grounds for the fourth time in Abohar Sunil Jakhar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: grounds for the fourth time in abohar sunil jakhar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, fazilka news, fazilka news in hindi, real time fazilka city news, real time news, fazilka news khas khabar, fazilka news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved