गाज़ियाबाद में बदमाशों के हौंसले कितने बुलंद है इसका अंदाजा इस खबर से लगाया जा सकता है। घटना मोदीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत की है जहा पर एक बुजुर्ग अपने ऑफिस में बैठे थे तभी एक कस्टमर बनाकर आए लुटेरे ने इस बुजुर्ग को इसी के ऑफिस के अन्दर घेर लिया और दराती से हमला कर दिया। जिसके बाद उसने बुजुर्ग से उसका थैला छीनने का प्रयास किया लेकिन बुजुर्ग जगमोहन ने अपना थैला नही छोड़ा क्योकि उस थैले में रूपये रखे हुए थे।
जिस वजह से लुटेरे ने कई बार इस बुजुर्ग के ऊपर हमला किया। किसी तरह ये बुजुर्ग उस लुटेरे के चुंगल से निकला और शोर मचा दिया। इसके बाद पब्लिक ने आरोपी लुटेरे को पकड़ा और जमकर उसकी पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया। फ़िलहाल पुलिस आरोपी लुटेरे को हिरासत में लेकर जाँच कर रही है। साथ ही उसके साथियों की तलाश में भी जुटी हुई है।
पांच दिन पहले बहन की मौत, अब इस हाल में मिला भाई का शव
दिल्ली हाईकोर्ट ने आप सरकार की डोर-टू-डोर डिलीवरी राशन योजना पर लगाई रोक
सीबीआई के रडार पर कार्ति चिदंबरम की जोर बाग संपत्ति, सीए को 4 दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा गया
पंजाब को लेकर भाजपा का बड़ा प्लान- सुनील जाखड़ के आने से मिलेगी मदद
Daily Horoscope