करनाल। सोमवार देर रात काछवा रोड पर चलती कार में आग लगने से इलाके मेें दहश्त फैल गई। जानकारी के अनुसार पटियाला निवासी गुरविंदर सिंह अपने एक साथ के साथ कार में सवार थे। लेकिन कछावा रोड पर आते हुए कार में से अचानक धुंआ निकलने लगा। दोनों सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत कार से निकल गए। कार महिन्द्रा कंपनी की क्वांटो बताई जा रही है। घटना के बाद पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचती कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।
PM मोदी का केसीआर पर हमला, गर्माई सियासत
केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- 27.45 करोड़ प्रवासी कामगार पोर्टल पर पंजीकृत
पानी बचाने के लिए जन आंदोलन शुरू करें : पंजाब के मुख्यमंत्री
Daily Horoscope