• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दुकानदारों के अतिक्रमण से संकरे हुए रास्ते, लोग परेशान

encroachment of shoppers narrow The path, people annoying in Pali - Pali News in Hindi

पाली। दुकान, उसके आगे एक छोटी चबूतरी, फिर आगे लकड़ी का पट्टा। जिस पर बैठते हैं सेठ और मुनीम। ऐसा पाली के संकरे बाजारों में किया जाता है। बाजार का रास्ता महज दस से पन्द्रह फीट चौड़ा है, जिसे दुकानदार सडक़ पर सामान और लकड़ी के पट्टे रखकर और संकरा कर देते हैं। इस सामान या लकड़ी के पट्टे से अगर कोई गलती से टकरा गया तो उस राहगीर को चार बात सुननी पड़ती है। ये हाल तब है जब शहर के मुख्य सर्राफा बाजार, धानमंडी क्षेत्र व सोमनाथ क्षेत्र में। यहां पुलिसकर्मी तैनात रहता है। जो किसी दुकानदार को सडक़ पर सामान रखने या लकड़ी का पट्टा लगाने से नहीं रोकता। ऐसे में रोजाना दिन में कई बार बाजार में जाम लगता है। इधर, किसी ग्राहक ने सडक़ पर दुपहिया वाहन या साइकिल खड़ी कर दी तो यातायात पुलिसकर्मी तुरन्त उसे वहां से हटाने पहुंच जाते हैं। चालान काटने से भी नहीं चूकते। कई बार ग्राहकों के वाहन भी उठाकर ले जाते हैं। फतेहपुरिया बाजार में इच्छापूर्ति बालाजी मंदिर से फतेहपुरिया बाजार में प्रवेश करते ही दोनों तरफ की दुकानों के बाहर सामग्री रखी थी। किसी दुकान के आगे दूध के केन तो किसी के आगे साइकिलें सजाई हुई थीं। इसी मार्ग पर कुछ दुकानों में चढऩे के लिए पायदान बने हैं। कुछ जगह लकड़ी के पाटिये पर सामान रखा था और खुद भी उसी पर बैठे थे। बाईसी बाजार में सर्राफा बाजार से ढालान चढऩे पर बाईसी बाजार में भी दोनों तरफ वाहन खड़े होने के साथ सामान सजा था। कुछ दुकान के आगे तक कपड़े और अन्य सामग्री लटका रखी थी। इसके आगे कुछ दुकानों के आगे तक बर्तन सजे थे। धानमण्डी में इस बाजार के पास ही पुलिस चौकी है। इसके बावजूद यहां अस्थाई अतिक्रमण अधिक है। दुकानों के आगे तीन-चार फीट तक सामान सजा था। वहां से ऑटो रिक्शा व दुपहिया वाहन तक मण्डी से संकरी गली होकर सोमनाथ की तरफ नहीं जा पार रहे थे, लेकिन दुकानदारों को इससे कोई सरोकार नहीं दिखा। रूई कटला में धानमण्डी से रूई कटला की तरफ बढऩे पर सडक़ के एक ओर कुछ लोग सामान सजाकर बैठे थे तो दूसरी तरफ ठेले वाले खड़े थे। इससे आगे दुकानों के आगे सामान सजाया हुआ था। रुई कटला चौक में भी ऐसा ही हाल दिखा। जबकि यह शहर के व्यस्त बजारों में से एक है। इनके अलावा नवलखा रोड, सोमनाथ-सूरजपोल मार्ग, भैरूघाट क्षेत्र, बादशाह का झण्डा, गजानंद मार्ग, जालोरी गेट मार्ग, गोल निम्बड़ा, जर्दा बाजार के पहले से संकरे मार्ग भी अस्थाई व स्थाई अतिक्रमण के कारण संकरे हो गए हैं। इसके बावजूद नगर परिषद या यातायात पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

[@ फोन कर फंसाती थी गैंग, पुलिस ने किया पर्दाफाश, दो गिरफ्तार ]

यह भी पढ़े

Web Title-encroachment of shoppers narrow The path, people annoying in Pali
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: encroachment, shopper, narrow, path, people, annoying, pali, news of pali, rajasthan news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, breaking news of rajasthan, news of rajasthan, pali news, pali news in hindi, real time pali city news, real time news, pali news khas khabar, pali news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved