• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हमीरपुर में इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड की ट्रांसफार्मर टेस्टिंग लैब हुई राख, 70 ट्रांसफार्मर और तेल से भरे 18 ड्रम भी जले

Electricity Board transformer testing lab in Hamirpur was reduced to ashes, 70 transformers and 18 drums filled with oil were also burnt - News in Hindi

हमीरपुर। यहां बिजली बोर्ड की ट्रांसफॉर्मर टेस्टिंग लैब जलकर राख हो गई है। सोमवार करीब 10:15 बजे जैसे ही कर्मचारी अपने काम में व्यस्त हुए, लैब के भीतर डि-हाइड्रेशन प्लांट में अचानक ब्लास्ट हो गया। भीतर बैठे कर्मचारी और एसडीओ ने फायर सेफ्टी उपकरण चलाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक आग भड़क गई थी। जान बचाकर वे जैसे-तैसे बाहर भागे और देखते ही देखते यह लैब पूरी तरह आग की चपेट में आ गई। आग ने कुछ ही मिनट में भयंकर रूप धारण कर लिया। शहर से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई लेकिन तब तक आज की लपटें आसमान छूने लगा पड़ी थीं। आसपास के रिहायशी मकानों और दफ्तरों में दहशत का माहौल हो गया। लेकिन गनीमत यह रही, इस लैब के अलावा आसपास के मकान में लपटों का असर नहीं हुआ।
फायर ब्रिगेड की तीन बड़ी गाड़ियों को मौके पर बुलाकर आज पर काबू पाने के लिए लंबी मशक्कत करनी पड़ी। क्योंकि जैसे ही आग बीच-बीच में कंट्रोल हो जाती। कोई और ब्लास्ट हो जाता और यह सिलसिला लगातार जारी रहा। करीब 12:30 बजे मुकम्मल तौर पर आग को बुझा दिया गया। इस बीच हमीरपुर और अणू चौक तक किसी भी तरह की ट्रैफिक की आवाजाही इस दौरान मुकम्मल तौर पर बंद कर दी गई थी। पैदल आने जाने वालों को भी अलग-अलग दोनों सिरों पर रोक दिया गया था।
इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के एसडीओ राजन शर्मा का कहना है कि हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। जब आग लगी तो करीब 12 लोग भीतर थे। फायर सेफ्टी उपकरण जब तक चलाने की मशक्कत होती, आग ने एकदम से भयंकर रूप धारण कर लिया था। तकरीबन 80 ट्रांसफार्मर लैब के भीतर थे इसके अलावा खराब और दूसरे तल से भरे हुए भी डेट दर्जन के करीब ड्रम मौजूद थे। उनका कहना है कि डिहाइड्रेशन प्लांट में ही अचानक ब्लास्ट होने से आग फैली फिर कुछ भी नहीं संभाल पाए करीब 1 करोड़ से ज्यादा का नुकसान शुरुआती स्टेज में लग रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Electricity Board transformer testing lab in Hamirpur was reduced to ashes, 70 transformers and 18 drums filled with oil were also burnt
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hamirpur, transformer testing lab, electricity board, fire incident, \r\nburnt to ashes, de-hydration plant, blast, fire safety equipment, \r\nemployees and sdo, lab engulfed in flames, fire spread, horrific fire, \r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved