बीकानेर। जिला कलक्टर वेद प्रकाश ने पंचायत समिति, पांचू की ग्राम पंचायत रासीसर में आयोजित रात्रि चौपाल में ग्रामीणों के अभाव-अभियोग सुने और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। अटल सेवा केन्द्र में हुई चौपाल में ग्रामीणों से बिजली से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा के दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि बिजली की चोरी पर अंकुश लगाया जाए। उन्होंने कहा कि बिजली की बचत ही उसका उत्पादन है। राज्य सरकार मंहगी दर पर बिजली खरीद करके उपभोक्ताओं तक पहुंचाती है। ऐसे में उपभोक्ता खर्च की गई यूनिट की राशि का पूरा भुगतान करें तथा बिजली का अपव्यय रोकें। हमें बिजली चोरी करने वालों को ऐसा नहीं करने की समझाइश करनी चाहिए। उन्होंने रासीसर ग्राम पंचायत में विद्युत पोल की स्थिति तथा ढ़ीले तारों की रिपोर्ट तैयार करते हुए, विद्युत व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश सहायक अभियन्ता (विद्युत) को दिए।
आबकारी नीति घोटाला: सीबीआई मामले में सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज
यूपी में केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट से चार की मौत
ठग सुकेश ने केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप, चैट का ट्रेलर आने वाले हफ्ते में दिखाने का वादा किया
Daily Horoscope