शिमला। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने बाला सुन्दरी मंदिर न्यास त्रिलोकपुर के सरकारी तथा गैर सरकारी सदस्यों तथा जिला प्रशासन को श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा इसे प्रदेश का धार्मिक पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। राज्यपाल ने मंदिर परिसर में पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध न होने पर कड़ा संज्ञान लिया। श्रद्धालुओं के लिए शौचालय, स्नानागार व पार्किंग इत्यादि सुविधाएं न होने पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने उपायुक्त वीसी. बडालिया को इसके लिए तत्काल वृहद कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव विनय कुमार, पुलिस अधीक्षक सौम्या, जिला
प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, पंचायत के जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।
क्षेत्र का सौदर्यीकरण भी होगा
उन्होंने कहा कि क्षेत्र का सौदर्यीकरण भी किया जाएगा और इसमें कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हमारा दायित्व बनता है कि श्रद्धालुओं द्वारा दिए गए दान का क्षेत्र के विकास पर ईमानदारी से खर्च किया जाए। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि मंदिर परिसर के विस्तार की सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूरी की जाएं। मंदिर परिसर में पर्याप्त मात्रा में स्थाई शौचालय का निर्माण किया जाएगा और उपायुक्त के सुनिश्चित बनाना होगा कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जाएं।
यह भी पढ़े :नोट बंद तो एटीएम भी बंद, भीड़ से आम जन बेहाल, SEE PICS
यह भी पढ़े :खास खबर Exclusive: भविष्य में और कठोर कदम उठाएंगे मोदी, लोग रहें तैयार
केसीआर ने मुझे बीआरएस को एनडीए में शामिल करने का अनुरोध किया था : पीएम मोदी
भाजपा ने कांग्रेस और न्यूजक्लिक के चीन कनेक्शन पर उठाया सवाल, गांधी परिवार को बताया 'चाइनीज गांधी'
पारुल ने चीन में लहराया तिरंगा, 5,000 मीटर की रेस में जीता गोल्ड
Daily Horoscope