जौनपुर।जफराबाद क्षेत्र की गोपीपुर निवासी28 वर्षीय डिंपल चतुर्वेदी के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।एक मात्र पुत्री की ट्रेन हादसे में मौत हो गयी।वहीँ पति का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।उक्त गांव निवासी धर्मेंद्र चतुर्वेदी पुत्र स्वर्गीय त्रिभुवन चतुर्वेदी की शादी 12 वर्ष पूर्व जलालपुर क्षेत्र के केराव गांव निवासी कैलाश नाथ दुबे की पुत्री डिंपल से हुई थी।शादी के कुछ दिनों बाद धर्मेंद्र पत्नी को साथ लेकर इंदौर चला गया।वाही पर प्राइवेट कंपनी में वह नौकरी करता रहा।समय के साथ उन्हें एक मात्र पुत्री ख़ुशी पैदा हुई।परिवार के साथ वह वही रहने लगा।एक महीने पूर्व डिम्पल गांव आयी थी।धर्मेंद्र बेटी के साथ इंदौर ही था।वह डिम्पल को गांव से ले जाने के लिए बेटी के साथ इंदौर पटना एक्सप्रेस से आ रहा था।ट्रेन हादसे के बाद परिवार के लोगो से जव उसका संपर्क टूट गया।तब धर्मेंद्र के बड़े भाई अरुणेंद्र चतुर्वेदी,भतीजे नीरज व् कुछ रिश्तेदारों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।जहां सोमवार को उन्हें ख़ुशी का शव मिला।परन्तु धर्मेंद्र का कही पता नहीं चला।
बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें
सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 पैरोल पर रिहा हुए सभी कैदियों को 15 दिनों के भीतर सरेंडर करने का आदेश दिया
गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 12 लोग गिरफ्तार
केंद्र ने तीन राज्यों में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की
Daily Horoscope