राजज्समंद। बिनोल में एक मकान निर्माण के दौरान देर शाम को आरसीसी में करंट आने से श्रमिक की मौत हो गई। श्रमिक की मौत पर परिजनों व अन्य श्रमिकों ने हंगामा खड़ा कर दिया। मामला इतना बढ़ गया कि बुधवार को भी शव का पोस्टमार्टम नहीं किया जा सका है। बिनोल में एक मकान निर्माण के दौरान मंगलवार शाम को आरसीसी में करंट आने से श्रमिक की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार बिनोल निवासी सुरेश 24पुत्र गोवर्धन रेगर की करंट लगने से मौत हो गई थी। शव जिला अस्पताल में रखवाया गया। जहां लोगों ने मकान मालिक किशनलाल कुमावत के खिलाफ प्रदर्शन किया। परिजन 8 लाख के मुआवजे पर अड़ रहे। इसे देखते हुए विशेष पुलिस जाब्ता बुलाया गया। सरपंच सोहनी गुर्जर व एएसआई हालसिंह ने समझाइश की। मौके पर बिनोलए चमारो की ढाणी के कई लोग मौजूद थे।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope