मानसा। कांग्रेस
और कैप्टन ने हमेशा आम लोगों के हक में आवाज बुलंद करते मध्यम वर्ग के
लोगों का साथ दिया है। यह शब्द पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के सचिव
एडवोकेट गुरप्रीत विक्की ने गांव ठुठिआंवाली में लोगों के एकट्ठ को संबोधन
करते किए। उन्होंने गांव निवासियों को कांग्रेस पार्टी की नीतियों से अवगत
कराते कहा कि कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने अपने कार्यकाल दौरान हमेशा लोग
समर्थकी फैसले लिए थे, चाहे वह पंजाब के पानियों के हक में हो जा फिर पंजाब
की किसानी को बचाने के लिए। इस मौके राम सिंह ठूठ्यांवाली, गुरमेल सरपंच,
लाभा मैंबर, बंत प्रधान,स्वर्ण नंबरदार, हरदेव पंच, उजागर पंच, राजीव भोला,
बूटा कल्हो, गुरनाम सिंह बुर्ज हरी, पूर्व सरपंच भोला सिंह, मलकीत कोटली
ओर कांग्रेसी वर्कर मौजूद थे।
एक ऐसा मंदिर जहां दीपक की लौ से बनती है केसर
सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 पैरोल पर रिहा हुए सभी कैदियों को 15 दिनों के भीतर सरेंडर करने का आदेश दिया
गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 12 लोग गिरफ्तार
केंद्र ने तीन राज्यों में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की
Daily Horoscope