जौनपुर। अनजान शहीद कमेटी शाहगंज द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कुल दो निर्धनों को ठण्ड से राहत दिलाने के लिए कम्बल दिया गया। मदरसा बदरुल इस्लाम जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना हमजा खान कासिमी ने नगर व आसपासी के गांव के गरीबों को कम्बल वितरित किया। मौलाना सालिम ने कहा कि सभी मज़हब सेवा की बुनियाद पर हैं। [@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]
अपने से कमजोर को सहारा देना सबसे बड़ी इबादत है। उन्होंने कमेटी के लोगों की तारीफ की। गरीबों को चिन्हित करने में कमेटी के पदाधिकारी अब्दुल्ला राईन, जैगम अब्बास, जसीम खान का सहयोग रहा। अंत में कमेटी के अध्यक्ष मो. हसन राईन ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर श्यामजी गुप्ता, गुफरान अंसारी, अबू सुफियान, गुलाम शाकिर, इसरार अहमद, मो हलीम एराकी आदि रहे।
मलिक को सजा सुनाए जाने के बाद कश्मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट बंद
5.6 करोड़ रुपये के अमेरिकी डॉलर के साथ मुंबई हवाई अड्डे पर हिरासत में लिये गये 2 सऊदी नागरिक
जितिन का कपिल सिब्बल से सवाल, 'कैसा लगा प्रसाद'
Daily Horoscope