बीकानेर। जिला उद्योग संघ एवं स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में चैक ड्राप बॉक्स सेवा की शुरूआत की गई। संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने छोटी काशी डॉट कॉम को बताया कि भारत सरकार द्वारा 8 नवंबर से पुराने 1000 व 500 के नोटों को प्रचलन से बाहर कर देने के कारण बैंक शाखाओं में आमजन एवं व्यापारियों द्वारा नोटों के बदलने एवं जमा करने के कारण आम नागरिक एवं व्यपारियो/उद्यमियों को अत्यधिक भीड़ का सामना करना पड़़ रहा है , एवं बीकानेर जिला उद्योग द्वारा आग्रह पर स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र के मुख्य प्रबन्धक एम.एम.एल. पुरोहित एवं उपप्रबन्धक आशिष गुप्ता के सहयोग से आम नागरिकों एवं व्यापारियों/उद्यमियों के ट्रांसफ र चैक, क्लीयरिंग चैक एवं आरटीजीएस में आ रही परेशानीयों को दूर करने के लिए एक चैक ड्रॉप बॉक्स 24 नवंबर तक के लिए बैंक के अधीनस्थ रखवाया गया है। वहीं उद्योग संघ द्वारा एस.बी.बी.जे. के कार्य में सहयोग देने हेतु दिन में काफी समय देने के लिए एक व्यक्ति भी उपलब्ध करवाया जावेगा जो भीड़ के विनिमय फार्म एवं अन्य सहयोग हेतु शाखा में उपस्थित रहेगा।
औद्योगिक शाखा के प्रबन्धक एम.एम.एल. पुरोहित ने बताया कि उद्योग संघ द्वारा सदैव ही हमारी शाखा को सहयोग मिलता रहा है एवं इसी सहयोग की कड़ी में बैंक भी सदैव व्यापारियों/उद्यमियों के सहयोग को तत्पर रहेगा। इस हेतु उद्योग संघ परिसर में आरटीजीएस के फार्म, जमा पर्चीया एवं जमाकर्ता के शाखा में उपस्थित न हो सकने के कारण प्राधिकृत पत्र भी उपलब्ध रहेगें। शाखा के मुख्य प्रबन्धक ने व्यापारियों/उद्यमियों की इस विषम परिस्थिति में बैंकिग के प्रति उठी मानसिक संकाओं का भी समाधान किया। इस अवसर पर बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया, सचिव विनोद गोयल, जुगराज दफ्तरी, हरिकिशन गहलोत, शिवरतन पुरोहित, राजाराम सारड़ा, निर्मल पारख, श्रीधर शर्मा, जगदीश चौधरी, दिलिप रंगा, किशन लाल बोथरा, कमल राठी, एवं सावन पारीक आदि उपस्थित हुए।
यह भी पढ़े :गंगा में मिले फाड़कर फेंके हुए हजार रुपये के नोट
यह भी पढ़े :बाबुओं के घर से करोड़ों निकले, एक ही विकल्प था, काले धन को कागज कर दूं: PM मोदी
बंगाल मेडिकल काउंसिल ने संदीप घोष के नाम जारी किया कारण बताओ नोटिस, 72 घंटे में देना होगा जवाब
हमारे आंदोलन का राजनीति से कोई लेना देना नहीं था : बजरंग पुनिया
भाजपा सदस्यता अभियान : अब तक सवा करोड़ से ज्यादा लोग बन चुके हैं पार्टी के सदस्य : जेपी नड्डा
Daily Horoscope