• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

SPECIAL: कोई खाएगा केक तो किसी को मिलेगी टाई

Candidates have different type of elections sign in election - Lucknow News in Hindi

अभिषेक मिश्रा,लखनऊ। इस बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को तरह-तरह के चुनाव चिन्ह मिलेंगे। राजधानी की नौ विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटन के लिए 87 चुनाव चिन्ह वितरण के लिए रखे गए हैं। इसमें से 40 चुनाव चिन्ह छोटे राजनीतिक दलों व अन्य राज्यों के राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के लिए सुरक्षित किए गए हैं। अब बचे हुए 47 चुनाव चिन्हों में से निर्दलीयों को चुनाव चिन्ह वितरित किए जाएंगे।



इन निर्दलीय उम्मीदवारों में चुनाव चिन्ह वितरित होने के बाद कोई गुब्बारा उड़ाता नजर आएगा तो कोई केक खाएगा।इसके अलावा अगर किसी उम्मीदवार के बीच चुनाव चिन्ह वितरण के दौरान टाई होता है तो उसे अंत में चुनाव चिन्ह दिया जाएगा। इस बार के चुनाव चिन्ह भी अजीबो गरीब है। लेडीज पर्स से लेकर बैटमैन भी है। कोई ब्लैकबोर्ड लेकर मतदाताओं को भ्रष्टचार के खिलाफ शिक्षा देगा, तो कोई बेल्ट बांधकर पतंग उड़ाएगा। कोई केक खाएगा, तो कोई डबल रोटी बांटते नजर आएगा। अगर लाइट गायब हो गई तो देर शाम उम्मीदवार मोमबत्तियां लेकर चुनाव प्रचार करता नजर आएगा। जिन्हें शतरंज का बोर्ड आवंटित होगा, वह शतरंज की गोट बिछाकर अपनी हार जीत की गणित लगाता नजर आएगा। कुछ लोग नारियल चुनाव चिन्ह के साथ धार्मिक स्थलों में नारियल फोड़ते नजर आएंगे। इस बार चुनाव चिन्ह में आलमारी, एसी, बेल्ट, ब्लैकबोर्ड, बोतल, डबलरोटी, आटोरिक्शा, गुब्बारा, केक, कैलकुलेटर, कैरम, मोमबत्तियां, छत का पंखा, शतरंज बोर्ड, नारियल, दान, डीजल पंप, डिश एंटिना, डोली, फ्राइंगपैन, कीप, गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा, केतली, पतंग, लेडीज पर्स, लेटर बाक्स, पेंसिल शार्पनर, शतरंज बोर्ड, झंडी, पे्रशर कुकर, स्कूल बस्ता, सिलाई मशीन, शटल, टेबल लैंप, टेलीफोन, टेलीविजन, टेंट, पानी का नल, सीटी और खिड़की सहित कुल 47 चुनाव चिन्हों में निर्दलीय उम्मीदवारों वितरण किया जाएगा।


फल, सब्जी के साथ दैनिक वस्तुओं के नाम पर चुनाव चिन्ह दिए जाएंगे। इनमें साइकिल पंप, दूरबीन, ईंटे, बिस्कुट, डबल रोटी, मोमबत्ती, शिमला मिर्च, हरी मिर्च, मटर, नाशपाती, फूलगोभी, मूंगफली, दाव, हारमोनियम, कुंडी, भिंडी, डीजल, पेट्रोल पंप, बिजली का खंभा, एक्सटेंशन बोर्ड, बांसुरी, माइक के अलावा भी चारपाई, कुआं, खिड़की, बल्ला, बल्लेबाज, झूला, मेज, तकिया, फोन चार्जर, खाने की थाली आदि चुनाव चिन्ह इस बार निर्दलीय प्रत्याशियों की शान बढ़ाएंगे।

[@ इस विधानसभा में मात्र 18 वोट से हुई थी जीत-हार ]

[@ 2017 बजट की बड़ी बातें पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-Candidates have different type of elections sign in election
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: candidates, have, different, type, elections sign, election, up election, up election 2017, tie, cake, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved