• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 4

इस विधानसभा में मात्र 18 वोट से हुई थी जीत-हार

बरेली। उत्तराखण्ड की सीमा से लगी बरेली जिले की बहेड़ी विधानसभा में 2012 के चुनाव में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला था। बहेड़ी विधानसभा पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अताउर्रहमान बीजेपी के छत्रपाल को मात्र 18 वोटों से हराकर विधायक बने थे। बीजेपी ने धांधली का आरोप लगाते हुए कोर्ट गयी जहाँ आज भी केस चल रहा हैं।




किसे कितने वोट मिले बहेड़ी विधानसभा सीट पर 200876 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमे से सपा के अताउर्ररहमान को 48172 मत मिले जबकि बीजेपी के छत्रपाल को 48154 वोट मिले। जबकि बसपा के अंजुम राशिद को 38214 वोट मिले और महान दल की वैजयंती माला ने 28882 वोट प्राप्त किए।





विधानसभा का राजनैतिक इतिहास
बहेड़ी विधानसभा के लिए पहला निर्वाचन 1957 में हुआ था और लगातार तीन 1957 ,1962 और 67 में यह सीट इन्डियन नेशनल कॉग्रेस की झोली में रही। 1969 के चुनाव में यहॉ क्रॉति दल ने इस सीट पर कब्जा जमाया। 1974 और 1977 के चुनाव में यहॉ फिर से कॉग्रेस ने अपना कब्जा जमाया। 1980 में अम्बा प्रसाद ने निर्दलीय चुनाव लड़कर बहेड़ी विधानसभा से प्रतिनिधित्व किया और फिर वह कॉग्रेस में शामिल हो गये। 1985 का चुनाव अम्बा प्रसाद ने कॉग्रेस के बैनर तले जीता। 1989 में मंजूर अहमद निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे और कॉग्रेस के अम्बा प्रसाद की राजनैतिक पारी को उन्होने विराम दिया। 1991 के आम चुनाव में भाजपा से हरीश चन्द्र गंगवार ने यहॉ चुनावी समीकरण बदले और बहेड़ी विधासनभाक्षेत्र में कमल ने दस्तक दी। बाबरी विध्वंश के बाद बदले समीकरणों में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर चुके मंजूर अहमद ने 1993 में चुनाव जीता। 1996 के चनुाव में हरीश चन्द्र ने फिर वापसी की और भाजपा को जीत दिलाई। 2002 के आम चुनाव हुए जिसमें समाजवादी पार्टी से मंजूर अहमद ने एक बार फिर इस सीट पर अपना कब्जा जमाया। यहॉ 2002 के अंत में विधानसभा के लिए उपचुनाव हुए और वर्तमान विधायक अता उर रहमान ने बसपा के बैनर तले चुनाव लड़ा और समाजवादी पार्टी की मुमताज जहॉ को चुनाव हराकर बहेड़ी विधानसभाक्षेत्र अपनी राजनीतिक पारी का आगाज किया। उपचुनाव के बाद फिर 2007 के चुनाव में भाजपा के छत्रपाल सिंह ने इस सीट को अपनी झोली में डाला।

[@ खासखबर EXCLUSIVE: यूपी इलेक्शन में क्या गुल खिलाएगा डिजिटल वॉर ?]

यह भी पढ़े

Web Title-only 18 votes in the baheri Assembly winning party
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: only 18 votes, bareilly, baheri assembly, winning party, up election, up election 2017 , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bareilly news, bareilly news in hindi, real time bareilly city news, real time news, bareilly news khas khabar, bareilly news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved