मोगा। धर्मकोट के किशनपुरा गांव निवासी एक युवक ने मोगा निवासी एजेंट रमन कुमार के नाम पर कनाड़ा भेजने के नाम लाखों की ठगी का मामला दर्ज कराया है। पीड़ित ने बताया कि किसी दोस्त के जरिए उसकी पहचान रमन कुमार से हुई थी। जिसने कनाड़ा भेजने के नाम पर उससे 8 लाख दस हजार रुपए लिए थे। जिसके बाद ना तो उसे कनाड़ा भेजा और ना ही उसके पैसे वापस किए। साथ ही पैसे मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। [@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]
यूपी में ट्रक ने टेंपो ट्रेवलर को मारी टक्कर, छह की मौत
ब्राजील में भारी बारिश से 37 की मौत
राज्यसभा के जरिए लोकसभा के समीकरण साध रहे अखिलेश!
Daily Horoscope