सोनीपत। पंजाब
नैश्नल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सोनीपत की ओर से जिला
उद्योग केन्द्र द्वारा भेजे गए उद्यमियों के लिए दक्षता प्रशिक्षण
के 6 एवं 10 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन जोगिन्द्र सिहं राज्य निदेशक
आरसेटी, हरियाणा द्वारा किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों
को संबोधित करते हुए हुए कहा कि गत दिनों में आप नें उद्यमिता सम्बंधित हर
पशिक्षण यहां बारिकी से प्राप्त किया एवं मुझे पूरा विशवास है कि आने वाले
समय में एक सफल उधमी के रूप में अपनी पहचान बनाने में कामयाब होंगे। इस
मौके पर संस्थान के निदेशक राजेश शर्मा ने भी प्रतिभागियों को सम्बोधित
करते हुए कहा कि आगामी दिनों मे आपको यहां ना केवल उधमीयता सम्बंधित
बारिकियां बताई गई अपितू एक सभ्य नागरिक बनाने के बारे मे भी हर सम्भव
कोशिश की गई है। समरोह में केवीआईसी अम्बाला से राजपाल ने भी इस मौके पर
अपने विचार रखे और सभी प्रशिक्षणार्थियों से अपील की कि वह सदैव बैंक हित
में सोच रखकर ही कार्य करें ताकि बैकं की अन्य सुविधाओं का लाभ भी आप तक
पहुंच सके। समारोह
मे संस्थान के संकाय प्रवीन ने मंच संचालन करते हुए सभी प्रतिभागियों के
उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर संस्थान के संकाय संदीप
भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े :मंत्रों,बैंगन-आलू से मिटा आसाराम का दर्द
यह भी पढ़े :हैड फोन ने छात्रा को पहुंचाया मौत के मुंह में
सीजेआई चंद्रचूड़ ने बताई सुप्रीम कोर्ट में 'लंबित मामले बढ़ने' की सच्चाई
सैमसन के तूफान में उड़ा दक्षिण अफ्रीका, भारत 61 रन से जीता
हिजबुल्लाह ने मध्य, उत्तरी इजरायल पर पांच रॉकेट दागे : सूत्र
Daily Horoscope