भीलवाड़ा। बीएसएनएल कार्यालय के बाहर मंगलवार को ऑल इण्डिया बीएसएनएल एक्सक्यूटीव ऐसोशियसन के बैनर तले क्रमिक अनशन शुरू किया। तीन क्रमिक अनशन में प्रतिदिन 8 कर्मचारी अनशन करेंगें। ऐसोशियसन के जिला सचिव महावीर धनोपिया ने कहा कि संगठन पिछले कई महिनों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आन्दोलनरत है। हमने कई बार धरना-प्रदर्शन किया लेकिन सरकार ने हमारी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया। इसके चलते आज से ऐसोशियसन के आव्हान पर हमने तीन दिवसीय क्रमिक अनशन शुरू किया है। हमारी मुख्य मांग है कि एम.ए.खान कमेटी की रिपोर्ट,बीएसएनएल में सीधी भर्ती पर 30 प्रतिशत का फिटमेंट लागू करने व काफी लम्बे समय से एचआर संबंधी मुद्दों को शीघ्र हल करने की है। हमारी मांग इसके बाद भी पूरी नहीं होती है तब तक आन्दोलन किया जायेगा।
राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी आवास
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
माफिया से नेता बने अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेश पाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में पेशी
Daily Horoscope