चंडीगढ़। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अनाज मंडी में लगभग अब तक 45.5 लाख एमटी गेहूं आ चुकी है और सरकार द्वारा गेहूं की खरीद व उठान ना करने से किसान व आढ़तियों को बड़ी दिक्कत आ रही है जबकि सरसों व गेहूं का उठान ना होने से मंडियां अनाज से भरी हुई है। किसान का गेहूं व सरसों सड़कों पर पड़ा है। सरकार को गेहूं व सरसों खरीद, उठान व भुगतान के सभी दावे पूरी तरह से फेल है।
बजरंग गर्ग ने कहा कि बार-बार मौसम विभाग द्वारा हरियाणा में बारिश दिखाने के बावजूद भी सरकार द्वारा अनाज उठान में लापरवाही बरतना बहुत बड़ा चिंता का विषय है। पहले भी बारिश के कारण किसान का लाखों क्विंटल सरसों व गेहूं खराब हो चुकी है और आगे भी बारिश होने के आसार बताएं जा रहे हैं। सरकार को सरसों व गेहूं का उठान ठेकेदारों पर दबाव बनाकर तुरंत अनाज का उठान करवाना चाहिए। हरियाणा में जो भी ठेकेदार गेहूं उठान के नाम पर पैसे मांग रहे है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सरकार को करनी चाहिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण आढ़ती व किसान बर्बादी के कगार पर है। सरकार द्वारा सरसों की सरकारी खरीद ना करने पर किसानों को मजबूरी में अपनी सरसों औने-पौने दामों में बेचनी पड़ रही है। सरकार ने गेहूं खरीद पर आढ़तियों को 10.99 रुपए आढ़त काम दे रही है। समय पर पल्लेदारों को मजदूरी नहीं मिलती है।
बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को पहले की तरह हर अनाज की खरीद मंडी के आढ़तियों के माध्यम से करके 2.5 प्रतिशत पूरी आढ़त देनी चाहिए और गेहूं व अन्य अनाज उठान का ठेका मंडी के आढ़तियों के माध्यम से देना चाहिए ताकि अनाज उठाने में किसी प्रकार की देरी ना हो सके।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, जवाबदेही तय करने पर दिया जोर
ट्रंप ने भारत-पाक सीमा तनाव पर कहा, "दोनों देश सुलझा लेंगे"
अहमदाबाद और सूरत में घुसपैठियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 500 से अधिक हिरासत में
Daily Horoscope