टोंक। बीसलपुर बांध की नहरें 14 नवम्बर को सुबह 6 बजे खोली जाएंगी। जिससे किसानों को सिंचाई के लिए 8 टीएमसी पानी मिल सकेगा। यह निर्णय जिला कलक्टर सूबेसिंह यादव की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में बीसलपुर बांध की नहरें खोलने सम्बंधी बैठक में किया गया। बैठक में विधायक अजीत सिंह मेहता ने कहा कि बीसलपुर बांध के अधिकारी इस बात की सुनिश्चितता करें कि टेल तक पानी पहुंचे। इस बार पर्याप्त पानी उपलब्ध है इसलिए, किसानों को भरपूर पानी दिया जाए। जिला कलक्टर ने कहा कि किसानों को समय पर पानी उपलब्ध कराने की बेहतर व्यवस्था की जाएगी। नहरों में सफाई संबंधी शिकायतों पर कलक्टर ने कहा कि नहरों में पानी छोडऩे से पूर्व बीसलपुर बांध के अधिकारी नहरी तंत्र का व्यापक निरीक्षण करेंगे। अधीशासी अभियंता बीसलपुर परियोजना आर.सी. कटारा ने बताया कि टोडारायसिंह, उनियारा, देवली व टोंक तहसील के 256 ग्रामों के 81800 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की जाएगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि 750 किमी के नहरी तंत्र में टेल तक पानी पहुंचाने की सुनिश्चितता की जाएगी।
यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें
यह भी पढ़े :500 के नोट पर युवक की पिटाई,वीडियो वायरल
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर में भाजपा का विजय डंका बज गया - मोदी
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope