शाहपुरा। भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी की घोषणा न होने तथा नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नेशनल क्रिएटर अवार्ड सेरेमनी आयोजित करने के बाद भीलवाड़ा का कनेक्शन बनारस से होने की अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश भर के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव देश के चुनिंदा क्रिएटर्स एवं मीडिया कर्मियों के सम्मेलन के बाद ही राष्ट्रीय मीडिया में काम कर चुकी अपेक्षा सिंह का नाम भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र से संभावित प्रत्याशी के रूप में सामने आ गया है।
अपेक्षा सिंह के बनारस मूल की होने तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र बनारस होने के कारण राजनीतिक स्तर पर यह नाम दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में तेजी से भीलवाड़ा के संभावित भाजपा प्रत्याशी के रूप में लिया जाने लगा है। इस अफवाहों को ज्यादा हवाएं उस समय ओर लग गयी जब अपेक्षा सिंह की बाकायदा भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने मुलाकात के लिए पार्टी मुख्यालय बुलाया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अपेक्षा सिंह की बाकायदा वहां पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरूणसिंह तथा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी संजय मयुख से गोपनीय तरीके से हुई है। दोनो नेताओं से अपेक्षा सिंह की क्या राजनीतिक मंत्रणा हुई है, उसका तो वो खुलासा नहीं कर पा रही है, पर इतना जरूर कहा है कि बनारस की बेटी हूं। नरेंद्र मोदी बनारस के सांसद है। बेटी के राजनीतिक क्षेत्र में आने के सवाल पर अपेक्षा सिंह केवल इतना ही कहती है मेरा राजनीतिक भविष्य तो प्रधानमंत्री व भाजपा हाइकमान ही तय करेगा।
अपेक्षा सिंह के भाजपा मुख्यालय में लोकसभा चुनाव से संबंधित शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करने के बाद अब नईदिल्ली के साथ साथ बनारस व भीलवाड़ा में यह चर्चा होने लगी है कि अपेक्षा सिंह का मोदी से क्या कनेक्शन जो यह नाम इतना जंप कर गया। यहां यह बताना समीचीन होगा कि अपेक्षा सिंह राष्ट्रीय मीडिया में नईदिल्ली में काम कर रही थी।
इस बीच उसका विवाह शाहपुरा के ही राष्ट्रीय मीडिया में काम करने वाले भरत सनाठ्य से होने के बाद वो राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय हो गयी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के मोटीवेशन से अपेक्षा सिंह ने गत विधानसभा चुनाव में भी प्रत्याशी बनने की संभावनाओं पर काम किया था पर महिला को टिकिट न मिलने के कारण वो उस समय रूक गयी थी। इस बीच अप्रत्याशित तरीके से वो नगर परिषद शाहपुरा के पार्षद का चुनाव बतौर भाजपा प्रत्याशी के लड़ कर चुनाव जीत चुकी है।
शहीद दिवस असम आंदोलन के लिए खुद को समर्पित करने वाले बलिदानियों को याद करने का अवसर : पीएम मोदी
उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, कांग्रेस का संवैधानिक संस्थाओं पर सुनियोजित हमला : सुधांशु त्रिवेदी
राइजिंग राजस्थान 2024 - राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर राज्य सरकार दे रही विशेष जोर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope