|
भरतपुर। एसटीसी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी वार्ड 45 में नगर निगम की ओर से बनवाए गए 6 पार्कों एवं सुलभ शौचालय का रविवार को महापौर शिवसिंह भौंट ने लोकार्पण किया।
समारोह में भौंट ने कहा कि कॉलोनी के विकास के लिए राशि की कमी नहीं आने दी जाएगी। आगामी तीन वर्ष के उनके कार्यकाल में और विकास कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने हाउसिंग बोर्ड में सामुदायिक भवन से सिमको की तरफ जा रही क्षतिग्रस्त सडक़ का पुनर्निर्माण कराने का विश्वास दिलाते हुए कहा कि सिमको रेलवे फाटक के पास से जा रही नहर में छठ पूजा पर आने वाली महिलाओं की भावनाओं को देखते हुए पूर्व में की गई पांच लाख रुपए की घोषणा से छोटा कुंड और अन्य निर्माण कार्य शीघ्र कराए जाएंगे।
महापौर शिवसिंह भौंट ने कहा है कि स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग कर पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने चाहिए और पार्कों में पौधारोपण कर उनकी देखभाल कर अपनी जिम्मेदारी का सभी को निर्वहन करना चाहिए। इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद डॉ. दयाचंद पचौरी ने अपने कार्यकाल के दौरान वार्ड में कराए गए विकास कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि सरकार द्वारा अमृत योजना के तहत स्वीकृत की गई राशि से वार्ड 45 में क्षतिग्रस्त पाइप लाइनों को बदलवाने का प्रस्ताव जलदाय विभाग को भेज दिया है और स्वीकृत होने के बाद नई पाइप लाइनें वार्ड में जलदाय विभाग द्वारा डाल दी जाएंगी। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने पार्कों में बच्चों के मनोरंजन एवं खेलने के लिए झूले आदि लगवाने की मांग रखी। साथ ही पार्कों में विद्युत पोल लगवाकर रोशनी की व्यवस्था करने की भी महापौर से मांग की।
इस अवसर पर डॉ. वाई दयाल, ओपी सक्सेना, पुष्पेन्द्रसिंह कटैला, आरएस भदौरिया, कमलसिंह इंदौलिया, केके शर्मा, महेशचंद शर्मा, भगवानसहाय पाराशर, लवकुश, सुरेश आदि ने भी अपने विचार रखे। समारोह का संचालन आशुतोष दुबे ने किया।
यह भी पढ़े :नोटबंदी के फ़ैसले के बाद कहीं ख़ुशी तो कहीं
ग़म... पढ़े पूरा मामला
यह भी पढ़े :नोट बंद तो एटीएम भी बंद, भीड़ से आम जन बेहाल, SEE PICS
आईपीएल 2025 : आवेश खान की शानदार गेंदबाजी के दम पर लखनऊ ने राजस्थान रॉयल्स को दो रन से हराया
दिल्ली इमारत हादसा : राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने जताया शोक, राहत राशि की घोषणा
जेएनयू छात्र संघ चुनाव पर संकट, एबीवीपी ने चुनाव समिति पर लगाया पक्षपात का आरोप
Daily Horoscope