लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आगामी विधानसभा चुनाव बुंदेलखंड से लडने के संकेत दिए है। एक मीडिया ग्रुप के कार्यक्रम में कहा कि जनता चाहेगी और नेताजी कहेंगे तो वह बुंदेलखंड से चुनाव जरूर लडेंगे। उन्होनें कहा कि जनता की ओर से इस तरह का प्रस्ताव आया है। कार्यक्रम के दौरान उन्होनें परिवार के झगडों, गठबंधन और टिकट वितरण को लेकर भी सवालों के जवाब दिए।
कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव से एक प्रश्न पूछा गया कि मायावती कह रही है कि आप हताश हैं इसलिए गठबंधन की बात कर रहे हैं। इस पर अखिलेश ने जवाब देते हुए कहा कि हताश तो मायावती है, जो उन्हें बार बार टीवी पर आकर यह बताना पडता है कि वे हताश नहीं हैं। कांग्रेस से गठबंधन के सवाल पर उन्हेानें कहा कि राजनीति में जो बीच के लोग हैं,
उनसे कुछ बातें छिपी रहें तो अच्छा है। प्रदेश को सेक्युलर सरकार की जरूरत है। बीजेपी वाले बहुत समझदार हैं, पता नहीं कब उसमें भी सर्जिकल स्ट्राइक कर दें। साथ ही अखिलेश ने कहा कि हम यूपी में बहुमत की सरकार बनाने जा रहे हैं लेकिन अगर कांग्रेस हमारे साथ आ जाएगी तो 300 से ज्यादा सीटें लाएंगे।
[@ मंदिर में आया चोर, कैमरे में कैद हुई करतूत ]
अमेरिका ने गुआम भेजे बी-2 स्टील्थ बमवर्षक, ईरान-इज़रायल तनाव के बीच बढ़ी सैन्य सक्रियता
सिंधु जल संधि पर अमित शाह के बयान से पाकिस्तान भड़का, कहा – अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों का उल्लंघन
ब्राजील में हॉट एयर बैलून में भीषण आग, 21 यात्रियों में 8 की मौत, 13 घायल...कैमरे में कैद हुई घटना
Daily Horoscope