भीलवाड़ा । जिला अभिभाषक संस्था के शनिवार को हुये चुनाव में अध्यक्ष पद पर दुर्गेश शर्मा, जबकि उपाध्यक्ष पद पर राजेश शर्मा व महासचिव पद पर चितरंजन पाण्डेय विजयी रहे। कोषाध्यक्ष पद पर गोपाल बलाई और पुस्तकालय सचिव पर अंकित शर्मा चुने गये। चुनाव में कुल 1371 में से 1166 मतदाताओं ने ही मत डाले। [@ अनोखी शादी: दूल्हा और दूल्हन क्रिकेट खेलकर शादी के बंधन में बंधे]
जिला अभिभाषक संस्था के चुनाव में अध्यक्ष पद पर दुर्गेश शर्मा को 660 वोट व विक्रम सिंह राठौड़ को 495 मिले। जिससे शर्मा 165 मतों से विजय रहें। वहीं उपाध्यक्ष पद राजेश शर्मा 418 वोट,नीरज पाराशर को 262 वोट,भानुप्रकाश को 259 वोट व राजेश शर्मा को 156 वोट मिले। राजेश शर्मा ने उपाध्यक्ष पद पर 156 मतों से विजय हासील की। महासचिव पद के लिए चितरंजन पाण्डेय को 652 विजयी, अनुराग चतुर्वेदी 511 वोट मिलने से जीत का अन्तर 141 रहा। कोषाध्यक्ष पद पर गोपाल बलाई को 436 विजयी, विपुल सेठिया को 232, गजेंद्र सिंह कानावत को 287 वोट मिले। जीत का अंतर 141 मत रहा। सहसचिव पद पर ओमप्रकाश शर्मा को 635 वोट व पीरु सिंह गौड़ को 551वोट मिले। जीत का अंतर 114 मत रहे। वहीं पुस्तकालय सचिव के पद पर अंकित शर्मा को 562 , मनीष नागौरी को 359, अर्जुन सिंह राजपूत को 241 वोट मिले। जीत का अंतर 203 मत रहा।
PM मोदी ने किया भारतीय प्रवासियों को संबोधित, कहा- आज दुनिया को भगवान बुद्ध के विचारों पर चलने की जरुरत है
जातीय जनगणना को लेकर सभी दलों की सहमति नहीं आई है, आने के बाद ही होगी बैठक - नीतीश
हज 2022 के ट्रेनिंग कार्यक्रम में बोले नकवी: दशकों से हज सब्सिडी के बल पर चला सियासी छल
Daily Horoscope