अजमेर। गंज थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर महिला पर पेट्रोल डाल कर आग लगाने का मामला सामने आया है। तारा शाह बाबा नई सडक़ इलाके में रहने वाली मैरियन बेबी ने यह मामला दर्ज कराया है। महिला के अनुसार सैलानी बाबा नाम के व्यक्ति ने शनिवार सुबह उसे व घर को जलाने का प्रयास किया। दरसल जब वह सुबह सो रही थी तभी देसी कट्टा दिखाकर बाबा ने घर खाली करने को कहा ऐसा नहीं करने उसके घर पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। जिससे महिला के हाथ पैर जल गए। महिला तुरंत अपने बच्चों के साथ गंज थाने पहुंची जहां से उसे जेएलएन अस्पताल जाने को कहा गया इस दौरान गंभीर हालत में महिला अपने बच्चों के साथ जेएलएन पहुंची और इलाज कराया । महिला ने आरोप लगाया कि थाने में उसकी सुनवाई नहीं हुई। वह एसपी ऑफिस में शिकायत लेकर पहुंची। गंज थाना इंचार्ज अरविन्द सिंह ने बताया कि महिला की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है मामला अतिक्रमण की जमीन का है। आरोपी व पीडि़त पक्ष दोनों ही अतिक्रमण कर उस जमीन पर रहते हैं। महिला को सैलानी बाबा ही अपनी बेटी बनाकर 15 साल पहले यहां लाया था।
ISRO ने ब्रिटिश कंपनी के 36 उपग्रहों को ले जाने वाला भारत का सबसे बड़ा LVM3 रॉकेट किया लॉन्च, देखें तस्वीरें...
साप्ताहिक कॉलमः दीवारों के कान
धारा 144 के बावजूद कांग्रेस राजघाट पर करेगी सत्याग्रह
Daily Horoscope