गोहाना। बरोदा से पूर्व विधायक व भाजपा नेता रामफल चिड़ाना और उसके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी भरा चौथा पत्र मिला है। पत्र चिड़ाना के घर डाक से भेजा गया है जिस पर चिड़ाना और उसके बेटे का नाम लिखा हुआ था। पत्र में जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया गया है। चिड़ाना ने इसकी शिकायत पुलिस और सीएम को दी है पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है। भाजपा नेता रामफल चिड़ाना के मुताबिक बीती 20 सितंबर को उसके घर डाक से दो पत्र मिले है जिस मे एक पर उसका तथा दूसरे पर उसके बेटे महेंद्र का नाम लिखा हुआ था। पत्र कंप्यूटर से तैयार किए गए थे पत्र लिखने वाले ने जाति सूचक शब्दों के साथ साथ इनसों व इनलों पार्टी का नाम के साथ साथ एक मे देवीलाल का फोटो भी थी।
अमरावती हत्याकांड: एनआईए ने महाराष्ट्र में कई जगहों पर ली तलाशी
सलमान खान के वकील को मिली जान से मारने की धमकी
रामविलास की सियासी विरासत पर कब्जे को लेकर चाचा, भतीजा में मची है होड़
Daily Horoscope