कपूरथला | स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत दो कर्मियों ने स्टाफ की सेलरी में 9.30 लाख का
घपला किया। मामला सामने आने पर रावलपिंडी पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला
दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। एसएमओ पांछट डा. अनिल कुमार ने एसएसपी कपूरथला को दी शिकायत में बताया
कि नरिंदर कुमार और परमिंदर सिंह पांछट सिविल अस्पताल में क्लर्क और सहायक
जूनियर के पद पर तैनात हैं।
स्वास्थ्य और परिवार भलाई विभाग की
ओर से किए गए ऑडिट में पाया गया है कि फगवाड़ा पांछट अस्पताल में तैनात
दोनों कर्मियों ने स्टाफ के तीन माह के वेतन में गड़बड़ी की है। स्वास्थ्य
एवं परिवार भलाई की ओर से जारी और सिविल सर्जन कपूरथला की ओर जारी पत्र में
कर्मचारी नरिंदर कुमार और परमिंदर सिंह दोनों ने मिलकर कर्मचारियों के साथ
धोखाधड़ी की है। जांच में यह बात सामने आई है कि नरिंदर कुमार और परमिंदर
सिंह ने जून 2015 और अक्टूबर 2015 और नवंबर 2015 नवंबर में स्टाफ की सैलरी
में करीब 9 लाख 38 हजार रुपए का घपला किया है जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों
के विरुद्ध आईपीसी की धारा 406/409/420/34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया
है।
एक ऐसा मंदिर जहां दीपक की लौ से बनती है केसर
भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
महिला टी20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope