• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

विधायकों के लिए 232 करोड़ से बनेंगे 168 बहुमंजिला फ्लैट्स

जयपुर। राज्य विधानसभा की गृह समिति के अनुशंसा पर शहर के विधायक नगर पश्चिम में राजस्थान विधानसभा के सदस्यों के लिए 168 बहुमंजिला फ्लैट्स का निर्माण कराया जाएगा। इन आवासों की सभी सुविधाओं सहित कुल अनुमानित लागत 232 करोड़ रुपए है। संसदीय कार्यमंत्री राजेन्द्र राठौड की अध्यक्षता में गुरुवार मध्यान्ह शासन सचिवालय स्थित समिति कक्ष प्रथम में आयोजित बैठक में यह निर्णय किया गया। सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान ने भी बैठक में भाग लिया। राठौड़ ने बताया कि प्रस्तावित नए बहुमंजिला फ्लैट्स का निर्माण राजस्थान स्टेट रोड डवलपमेन्ट कॉरपोरेशन द्वारा कराया जाना प्रस्तावित किया गया है। निर्धारित प्रावधानों के अनुसार जयपुर विकास प्राधिकरण से नक्शा अनुमोदित करा कर इन 4 बेडरूम के 2332 वर्गफीट के फ्लैट्स का निर्माण कराया जाएगा। इस बहुमंजिला परिसर के साथ ही सामुदायिक भवन, चिकित्सालय, क्लब हाउस, पर्याप्त पार्किंग सुविधा एवं 4 पानी की टंकियों के निर्माण का भी प्रावधान किया गया है। संसदीय कार्यमंत्री ने बताया कि विधायक नगर पश्चिम में 2 मंजिला 54 आवासों के स्थान पर 6 ब्लॉक्स में कुल 168 आवासों का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस क्षेत्र में भवन निर्माण के लिए कुल 24 हजार वर्गमीटर भूमि उपलब्ध है। प्रत्येक ब्लॉक में 7 मंजिलो में प्रत्येक मंजिल पर 4-4 फ्लैट्स सहित कुल 28 फ्लैट्स का प्रावधान किया गया है। सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान ने बताया कि विधानसभा की गृह समिति की अनुशंसा पर विधायकपुरी एवं जालूपुरा के विधायक आवास खाली कराकर इस भूमि का नीलामी द्वारा बेचान किया जाएगा। विधायकपुरी स्थित 28 पुराने आवासों एवं जालूपुरा के गोपीनाथ मार्ग की ओर स्थित 5 आवासों की भूमि की वर्तमान डीएलसी दरों पर कीमत लगभग 240 करोड़ रुपए है। इनकी नीलामी से प्राप्त आय से प्रस्तावित 168 फ्लैट्स का निर्माण होगा। बैठक में राजस्थान विधानसभा के सचिव पृथ्वीराज, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डी. बी. गुप्ता, प्रमुख शासन सचिव संसदीय कार्य मनोज कुमार व्यास, वित्त सचिव नवीन महाजन सहित सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद थे।


यह भी पढ़े :चायवाले के बाद अब तरकारीवाली का दीवाना हुआ सोशल मीडिया

यह भी पढ़े :चिंताजनक:क्राइम कैपीटल में बदलता जयपुर,चौथा स्थान,जबकि देश में सबसे ज्यादा

यह भी पढ़े

Web Title-168 flats for MLAs in jaipur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: 168, flat, mla, jaipur, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, breaking news of rajasthan, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved