नई दिल्ली। व्हाट्सऐप में वीडियो कॉलिंग फीचर के बाद अब एक नया सिक्योरिटी पर आधारित फीचर आया है। रिपोर्ट्स के मातबिक यह नए वर्जन के बीटा ऐप में दिया गया है और फिलहाल इसे विडोंज फोन में देखा गया है। इसे एक्टिवेट करने के बाद यूजरस से छह डिजिट का पासकोड मांगा जाएगा जो यूजर के रजिस्टर्ड मोबाइल पर भेजा जाएगा। हालांकि यह कई लोगों को यह परेशानी भरा लग सकता है, क्योंकि उनके लिए बार पासकोड डालना मुश्किल है। लेकिन जो लोग ज्यदा सिक्योरिटी चाहते हैं उनके लिए यह फीचर बेहतरीन साबित होगा। फिलहाल अगर आपको भी चाहिए तो आप इसे एपीके मिरर से डाउनलोड कर सकते हैं और बीटा टेस्टर के लिए रजिस्टर करा सकते हैं। इसके लिए आपको व्हाट्सऐप की सेटिंग्स में जाकर अकाउंट पर क्लिक करना है। यहां आपको टू स्टे वेरिफिकेशन का ऑप्शन दिखेगा। यहां क्लिक करके आप इसे ऐक्टिवेट कर सकते हैं। टू स्टेप वेरिफिकेशन के अलावा व्हाट्सऐप ऐप के बीटा वर्जन में एक नया फीचर जुड़ा है। इसके तहत अब ऑडियो मैसेज को व्हाट्सऐप के बैकग्राउंड में चला सकते हैं।
यह भी पढ़े :बिना इंटरनेट के ऐसे चलाएं वॉट्सएप
यह भी पढ़े :दुनिया का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन,कीमत सिर्फ 501/-
अब यूजर्स खोज परिणामों में विज्ञापन डालेगा इंस्टाग्राम
फर्स्ट जेनरेशन का आईफोन नीलामी में 55 हजार डॉलर में बिका
ब्लू यूजर्स के लिए वेरिफिकेशन प्रोसेस को बदल रहा ट्विटर!
Daily Horoscope