• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सैमसंग गैलेक्सी एफ42 5जी ट्रिपल रियर कैमरों के साथ भारत में लॉन्च

Samsung Galaxy F42 5G with triple rear cameras launched in India - Gadgets News in Hindi

नई दिल्ली । सैमसंग ने बुधवार को भारतीय बाजार में अपना पहला एफ सीरीज 5जी स्मार्टफोन गैलेक्सी एफ42 5जी लॉन्च किया। स्मार्टफोन में नाइट मोड के साथ 64एमपी ट्रिपल कैमरा, 90हट्र्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच फूलएचडी प्लस डिस्प्ले और 12 बैंड 5जी सपोर्ट दिया गया है। गैलेक्सी एफ42 5जी दो मेमोरी वेरिएंट में उपलब्ध होगा। 6जीबी प्लस 128जीबी की कीमत 20,999 रुपये और 8जीबी प्लस 128जीबी की कीमत 22,999 रुपये है। यह दो आकर्षक कलर, मैट ब्लैक और मैट एक्वा में उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन की बिक्री रविवार, 3 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट, सैमसंग ऑनलाइन स्टोर और देश के चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स पर शुरू होगी। फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डे की शुरूआत के साथ उपभोक्ता गैलेक्सी एफ42 5जी को 6जीबी प्लस 28जीबी के लिए 17999 रुपये और 8जीबी प्लस 128जीबी के लिए 19999 रुपये की विशेष शुरूआती कीमत पर खरीद सकेंगे। यह ऑफर सीमित अवधि के लिए ही मान्य होगा।
गैलेक्सी एफ42 5जी एक संपूर्ण पैकेज देने के लिए 90हट्र्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, 64एमपी ट्रिपल कैमरा और शक्तिशाली मीडियाटेक डाइमेंशन 700 प्रोसेसर जैसी सेगमेंट की अग्रणी विशेषताओं के साथ आता है। फोन में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दिया गया है।
सैमसंग इंडिया के मोबाइल मार्केटिंग के वरिष्ठ निदेशक और प्रमुख आदित्य बब्बर ने बयान में कहा, गैलेक्सी एफ42 को 12 बैंड 5जी सपोर्ट के साथ, उपभोक्ताओं को आश्वस्त किया जा सकता है। 5जी के लाभों का अनुभव करने वाले पहले लोगों में से होंगे।
सैमसंग गैलेक्सी एफ42 5जी शीर्ष पर एक यूआई 3.1 और सुविधाओं के साथ एंड्रॉयड 11 पर चलता है।
फोन में 64एमपी का प्राइमरी सेंसर, 5एमपी का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2एमपी का डेप्थ सेंसर है। रियर कैमरा सेटअप कई तरह के मोड को भी सपोर्ट करता है, जिसमें हाइपरलैप्स, स्लो मोशन, फूड मोड, नाइट मोड, पैनोरमा और प्रो मोड शामिल हैं।
स्मार्टफोन में फ्रंट में 8एमपी का सेल्फी कैमरा सेंसर भी है। फोन 5,000एमएएच की बैटरी के साथ आता है जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह 15वॉट का तेज चाजिर्ंग अनुभव प्रदान करता है। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Samsung Galaxy F42 5G with triple rear cameras launched in India
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: samsung galaxy f42 5g, samsung, galaxy f42 5g, india, gadget news, latest gadgets updates, latest gadgets news in hindi, latest gadgets reviews in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

गैजेट्स

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved