• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 4

CBSE 10th Result 2018 : 4 छात्रों ने किया टॉप, चारों को मिले 499 नंबर

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं के स्टूडेंट्स को थोड़ा सरप्राइज देते हुए तय समय से पहले ही रिजल्ट घोषित कर दिया। पहले बताया जा रहा था कि रिजल्ट शाम चार बजे घोषित किया जाएगा।
परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइ www.cbseresults.nic.in, www.cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी करने के 3 दिन बाद ही 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी करने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी मानव संसाधन मंत्रालय के सचिव अनिल स्‍वरूप ने ट्वीट के जरिए दी।

ये हैं चार टॉपर्स
प्रखर मित्तल- डीपीएस गुरुग्राम- 499 अंक
रिमझिम अग्रवाल- आरपी पब्लिक स्कुल, बिजनौर- 499 अंक
नंदिनी गर्ग- स्कॉटिश स्कूल, शामली- 499 अंक
श्रीलक्ष्मी जी- भवन विद्यालय, कोच्चि- 499 अंक


वहीं दिव्यांग वर्ग में भी दो विद्यार्थियों ने टॉप किया है. ये हैं टॉपर्स

अनुष्का पांडा- सनसिटी गुरुग्राम- 489 अंक
सान्या गांधी- उत्तम स्कूल गाजियाबाद- 489 अंक
सोम्यदीप प्रधान- जेएनवी धनपुर, उड़ीसा- 484 अंक


- CBSE 10th रिजल्ट: दिल्ली रीजन में 78.62 फीसदी बच्चे पास
- CBSE 10वीं का रिजल्टः 1,31,493 छात्रों ने 90% से ज्यादा नंबर हासिल किए
- CBSE 10वीं का रिजल्टः 27,476 छात्रों ने 95% से ज्यादा नंबर हासिल किए
- CBSE 10th रिजल्ट: अजमेर रीजन में 91.86 फीसदी स्टूडेंट पास
- CBSE 10th रिजल्ट: चेन्नई रीजन में 97.37 बच्चे पास
- दसवीं की परीक्षा में इस बार 80 प्रतिशत से अधिक 131493 बच्चों को आए। वहीं 95 प्रतिशत से अधिक अंक 27476 बच्चों ने हासिल किया।
- दिल्ली रीजन में इस बार 78.62 रहा पास पर्सेंटेज। कुल 286660 में से 225361 बच्चे हुए पास।- 3.35 प्रतिशत से इस बार भी दसवीं बोर्ड में लड़कों से आगे रहीं लड़कियां।
- दसवीं बोर्ड में इस बार 11.45 प्रतिशत बच्चों को लगा है कंपार्टमेंट।
- दसवीं बोर्ड में इस बार दिव्यांग छात्रों में 489 अंकों के साथ अनुष्का और सान्या गांधी पहले स्थान पर रहीं। वहीं सौम्यदीप प्रधान 484 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर।
- क्षेत्रवार रिजल्ट की बात करें तो इस बार त्रिवेंद्रम 99.60 % के साथ पहले स्थान पर रहा। वहीं चेन्नै 97.37% के साथ दूसरे और अजमेर 91.86% के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
- प्रखर मित्तल, रिमझिम अग्रवाल, नंदिनी गर्ग और श्रीलक्ष्मी ने 499 अंकों के साथ किया टॉप।
- इस बार सीबीएसई की दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 86.70 रहा पास पर्सेंटेज।
- सीबीएसई की वेबसाइट www.cbseresults.nic.in पर जाकर देखें अपना रिजल्ट
- IVRS के जरिए फोन नंबर 24300699 (दिल्ली के लिए) और 011–24300699 (दिल्ली से बाहर के लिए) के जरिए रिजल्ट देख सकते हैं।
- आप अपना रिजल्ट एसएमएस और फोन के जरिए भी पा सकते हैं- इसके लिए आपको cbse10 लिखकर 7738299899 पर भेजना होगा।


सीबीएसई ने इस वर्ष 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं पांच मार्च से शुरू की थी। इस वर्ष आठ साल बाद दसवीं के छात्रों को अनिवार्य रूप से बोर्ड परीक्षाओं में शामिल किया गया था। सीबीएसई के अनुसार, इस वर्ष 1638428 विद्यार्थियों ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-CBSE 10th board result declared, see here
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: cbse 10th board, result, declared, tomorrow, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई, 12वीं का परीक्षा परिणामm, 10वीं का परीक्षा परिणाम, career news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar
Khaskhabar.com Facebook Page:

करियर

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved