बोल्ड फिल्मों की सीरिज हेट स्टोरी की अगली कड़ी यानी हेट स्टोरी फोर को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। तैयारियां फिल्म को फ्लोर पर लाने के साथ ही पहले से भी ज्यादा हॉट व बोल्ड बनाने की भी है। बतायाा जा रहा है कि अगला सीक्वल पहले की कडिय़ों से ज्यादा बोल्ड होगा। फिल्म की स्टोरी में थ्रिल और भी ज्यादा रहेगा।
फिल्म कब तक आएगी इसकी तस्वीर तो साफ हो गई है। बताया जा रहा है कि विशाल पांड्या निर्देशित इस फिल्म को सिनेमा घरों पर 13 अक्टूबर तक लाया जा सकेगा। विशाल हेट स्टोरी 3 का निर्देशन भी किया था। ऐसे में दर्शकों की उम्मीद भी पहले से अधिक बढ़ गई है।
अक्षय की फिल्म से संत नाराज, जुबान काटने पर एक करोड का ईनाम
'साधारण को असाधारण बनाने वाले इंसान थे दिलीप साहब', जयंती पर सायरा बानो ने सुनाई मोहब्बत की दास्तां
कपूर खानदान ने की पीएम मोदी से मुलाकात, करीना ने तैमूर और जेह के लिए लिया ऑटोग्राफ,यहां देखे तस्वीरें
अनुपमा : बाल श्रम पर सशक्त सामाजिक संदेश और आत्मनिरीक्षण का आह्वान
Daily Horoscope