• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भारत की सबसे सस्ती पैनोरमिक सनरूफ SUV लॉन्च, फीचर्स देख टूटेगी भीड़

Indias Most Affordable Panoramic Sunroof SUV Launched: MG Astor 2025 Shakes Up the Segment - Automobile News in Hindi

MG Astor 2025 भारतीय मिड-साइज SUV मार्केट में एक मजबूत दावेदार बनकर उभरी है। कंपनी ने इस SUV को एक नया अपडेट दिया है जिसमें ग्राहकों की ज़रूरतों और बजट दोनों का बारीकी से ख्याल रखा गया है। खास बात यह है कि यह भारत की सबसे सस्ती SUV बन गई है जिसमें पैनोरमिक सनरूफ जैसे प्रीमियम फीचर दिए गए हैं।
कीमत और नया वैरिएंट

MG Astor के Shine वेरिएंट में अब पैनोरमिक सनरूफ दी जा रही है, जिसकी कीमत 12.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इससे पहले यह फीचर केवल टॉप मॉडल्स में ही मिलता था, लेकिन अब यह मिड-सेगमेंट के ग्राहकों के लिए भी सुलभ हो गया है।

फीचर्स का नया बूस्ट

अब एस्टर के हर वेरिएंट में मिलेगा 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, जो पहले केवल टॉप वेरिएंट तक सीमित था। इसके अलावा Sharp Pro वेरिएंट में अब वायरलेस चार्जिंग, हीटेड ORVMs, और डिजिटल की जैसे स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए हैं।

MG का i-SMART कनेक्टेड कार सिस्टम पहले जैसा ही मौजूद है, जो वॉइस कमांड, लाइव क्रिकेट स्कोर और मौसम जैसी जानकारियों तक एक्सेस देता है।

सुरक्षा में भी समझौता नहीं

MG Astor को 5-स्टार ASEAN NCAP सेफ्टी रेटिंग प्राप्त है और इसमें ADAS Level-2 फीचर्स मौजूद हैं। जैसे:

—लेन कीप असिस्ट

—अडॉप्टिव क्रूज़ कंट्रोल

—ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग

इसके अलावा Select वेरिएंट से ऊपर के सभी मॉडल्स में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

इंजन और परफॉर्मेंस

कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। Astor में अब भी मिलता है:

—1.5L पेट्रोल इंजन (110 bhp) – मैनुअल और CVT ऑप्शन

—1.3L टर्बो पेट्रोल इंजन – 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ

ये इंजन खासतौर पर शहरी ड्राइविंग के लिए बेहतर संतुलन और विश्वसनीयता प्रदान करते हैं।

मुकाबला हुआ और तीखा

Astor के इस अपडेट के बाद Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी लोकप्रिय SUV को फीचर रणनीति पर फिर से विचार करना पड़ सकता है। MG ने मिड-वेरिएंट्स में प्रीमियम फीचर्स शामिल कर के मार्केट में नया ट्रेंड सेट किया है।

MG Astor 2025 कोई बड़ा डिजाइन बदलाव लेकर नहीं आई है, लेकिन यह एक सोच-समझकर किया गया किफायती अपडेट है। खासकर उन ग्राहकों के लिए जो फीचर्स से भरपूर, सुरक्षित और प्रीमियम लुक वाली SUV कम बजट में लेना चाहते हैं, उनके लिए यह एक दमदार विकल्प बनकर सामने आई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Indias Most Affordable Panoramic Sunroof SUV Launched: MG Astor 2025 Shakes Up the Segment
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mgastor 2025, panoramic sunroof suv, affordable suv india, suv under 13 lakhs, mg india, adas level 2, connected car, hyundai creta rival, kia seltos competitor, mid-size suv, budget suv, indian auto news, suv launch 2025, sunroof car india, best suv under 15 lakhs, auto news in hindi, auto news india, latest automobile photos, latest auto news
Khaskhabar.com Facebook Page:

ऑटोमोबाइल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved