होंडा मोटरसाइकिल इंडिया ने भारत में मच एंटीसिपेटेड ऑल न्यू सीबी300आर लॉन्च कर दी है। जापानी मैनुफैक्चरर से फ्रेश मोटरसाइकिल लोंग ड्यू थी और फाइनली होंडा टू व्हीलर्स ने ग्रोइंग मार्केट डिमांड को देखते हुए अपनी नई स्पोट्र्स नेक्ड बाइक लॉन्च कर दी है। इसकी कीमत 2.41 लाख रुपए है। बाइक होंडा की सैकंड नीयो स्पोट्र्स कैफे ऑफरिंग है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नई सीबी300आर का डायरेक्ट राइवल केटीएम की 390 ड्यूक (2.44 लाख रुपए) और बीएमडब्ल्यू जी 310 आर (2.99 लाख रुपए) है। यह बाइक सीकेडी रूट से लाई जा रही है और भारत में 22 विंग वल्र्ड आउटलेट्स से इसे सोल्ड किया जाएगा, जो कंपनी की अदर प्रीमियम बाइक्स को भी सेल करती है।
बाइक में एलईडी हैडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर और डुअल-चैनल एबीएस जो एक इनर्शियल मैजरमेंट यूनिट (आईएमयू) यूज करता है, फीचर्स से लैस है। आईएमयू ब्रेक इंटरवेंशन में फ्रंट टू रियर में इंप्रूव करेगा। इसका मोस्ट स्ट्राइकिंग फीचर लो कर्ब वेट (147 किग्रा.) है। यह इसे इस सेगमेंट की सबसे हल्की बाइक में से एक बनाता है।
ईवी स्टार्टअप ल्यूसिड ने करीब 1,300 कर्मचारियों की छंटनी की
एप्पल कार में आईफोन 3डी सेंसर आपूर्तिकर्ता द्वारा बनाए गए पुर्जे होंगे
भारत में रजिस्टर्ड 21.70 लाख से अधिक ईवी, सूची में यूपी सबसे ऊपर
Daily Horoscope