मॉस्को। रूसी और पाकिस्तानी सैनिक
21 अक्टूबर से चार नवंबर तक खैबर पख्तूनख्वा में संयुक्त सैन्य अभ्यास
करेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रशियन साउदर्न मिल्रिटी डिस्ट्रिक्ट की
प्रेस सेवा के प्रमुख वादिम अस्ताफेव ने कहा, 'फ्रेंडशिप 2018' अभ्यास
पब्बी कस्बे के प्रशिक्षण रेंज में किया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अस्ताफेव ने कहा कि दो देशों के सशस्त्र बलों के जवान समुद्र तल से 1,400 मीटर की ऊंचाई पर अपना युद्ध कौशल दिखाएंगे। रूस और पाकिस्तान 2016 से 'फ्रेंडशिप' अभ्यास करते आ रहे हैं।
2017
में 200 से ज्यादा जवानों ने इस अभ्यास में हिस्सा लिया था, जो समुद्र तल
से 2,300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित उत्तरी काकेशस में हुआ था।
--आईएएनएस
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक: पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में सेंध, एक गिरफ्तार
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope