यंगून | म्यांमार की राज्य प्रशासन परिषद ने देश के चार क्षेत्रों और चार राज्यों के 37 शहरों में मार्शल लॉ घोषित कर दिया है। गुरुवार रात जारी परिषद के आदेशों के अनुसार इन 37 शहरों में सागिंग क्षेत्र से 11, चिन से सात, मैगवे और बागो क्षेत्र से पांच-पांच, कयाह से चार, तनिंथयी और कायिन से दो-दो और मोन राज्य से एक हैं। यह जानकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने दी। परिषद ने एक बयान में कहा, परिषद ने संबंधित सैन्य कमांड के कमांडरों को सुरक्षा करने, कानून का शासन और शांति बनाए रखने के लिए प्रशासनिक और न्यायिक शक्ति दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह कदम देश में आपातकाल की स्थिति को छह महीने के लिए बढ़ाए जाने के एक दिन बाद आया है।
--आईएएनएस
उपराष्ट्रपति के राजस्थान दौरे पर सवाल उठाया, शेखावत ने गहलोत पर साधा निशाना
'घमंडिया फाइल्स' के दूसरे एपिसोड में भाजपा ने लोगों को 'लालू यादव के जंगलराज' की दिलाई याद
अपराधी चला रहे दिल्ली की सरकार, हर घोटाले के लिए केजरीवाल जिम्मेदार : मनोज तिवारी
Daily Horoscope