टोक्यो | एक स्थानीय जापानी राजनेता के बेटे को शुक्रवार को नागानो प्रान्त में छुरा घोंपने और गोली मारने की घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया, जिसमें चार लोगों की जान चली गई थी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने संदिग्ध की पहचान नाकानो शहर विधानसभा स्पीकर के 31 वर्षीय बेटे मसानोरी आओकी के रूप में की है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गुरुवार को शाम लगभग 4.25 बजे, स्थानीय पुलिस को नाकानो शहर में एक महिला को चाकू मारने वाले व्यक्ति के बारे में इमरजेंसी कॉल मिली।
स्थानीय पुलिस के अनुसार, घटनास्थल पर पहुंचे दो अधिकारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
घटनास्थल से भागने के बाद, आरोपी नाकानो शहर के एक शांत रिहायशी इलाके में अपने पिता के घर पर घंटों रुका रहा।
शुक्रवार सुबह स्थानीय पुलिस ने भी घटनास्थल पर एक बुजुर्ग महिला की चौथी मौत की पुष्टि की।
हमले का मकसद अज्ञात है।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल जुलाई में पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या के बावजूद जापान में बंदूक से हिंसा काफी कम होती है।
--आईएएनएस
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद आतिशी ने कहा, 'मैं केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच पूरे सहयोग की आशा करती हूं'
भारत ने कनाडा के ताजा आरोपों को बताया 'बेतुका', ट्रूडो के राजनीतिक एजेंडे पर साधा निशाना
सेंसेक्स 591 अंक चढ़ा, रियलिटी और आईटी शेयरों में हुई खरीदारी
Daily Horoscope