तेहरान । ईरान के बंदरगाह और समुद्री संगठन के मुताबिक, एक ईरानी जहाज कुवैत के जल क्षेत्र में डूब गया है। बताया गया कि इस हादसे के बाद कुवैत के जल क्षेत्र से तीन शव बरामद किए गए हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने मंगलवार को ईरान के बंदरगाह और समुद्री संगठन (पीएमओ) के बयान के हवाले से बताया कि यब घटना रविवार को घटित हुई। एक ईरानी जहाज कुवैत के जल क्षेत्र में हादसे का शिकार हुआ।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, हादसे की जानकारी मिलने के बाद ईरान और कुवैत के अधिकारियों ने तुरंत ही खोज और बचाव अभियान शुरू किया।
समुद्री सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण संगठन के महानिदेशक नासिर पासांडे के हवाले से पीएमओ ने एक बयान में बताया कि आरा बख्तर नाम के जहाज पर चालक दल के छह सदस्य सवार थे, जिनमें तीन ईरानी और तीन भारतीय शामिल थे।
महानिदेशक नासिर पासांडे ने पुष्टि करते हुए बताया कि खोज और बचाव अभियान के दौरान तीन शव बरामद किए गए हैं, जबकि चालक दल के लापता सदस्यों का तलाशी अभियान जारी है।
रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया कि रविवार को किन कारणों से यह हादसा हुआ। एक ईरानी अधिकारी ने कहा कि अन्य तीन लोगों के शवों की तलाश के लिए खोज अभियान अभी भी जारी है।
--आईएएनएस
10,900 करोड़ के पीएम ईवी स्कीम को मंत्रिमंडल की मंजूरी
छोटा शकील के साथी भरत जोटवानी ने अमेरिका में पीएम का इवेंट मैनेज किया था : पवन खेड़ा
चीन एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता, भारतीय सेना मुस्तैदी से तैनात : आचार्य प्रमोद कृष्णम
Daily Horoscope