नई दिल्ली। यूरोपीय संसद की सबसे बडी पार्टी द यूरोपीयन पीपुल्स पार्टी ने
कहा है कि पूरो यूरोप में बुर्के पर पाबंदी लगनी चाहिए। पार्टी ने हाल में
माल्टा में आयोजित अपनी राष्ट्रीय बैठक में ये मांग उठाई है। साथ ही अपनी
आधिकारिक नीति में भी इस मुद्दे को शामिल कर लिया है।
इस बैठक में पार्टी के नेता मैनफ्रेड वेबर ने कहा कि पूरे यूरोप में बुर्के
पर प्रतिबंध की जरूरत है। इसके दो कारण हैं। पहला यह सुरक्षा के लिहाज से
जरूरी है। दूसरा यूरोप में एक-दूसरे का चेहरा देखना मानवीय बातचीत का अहम
हिस्सा है।
751 सदस्यों वाली यूरोपीय संसद में यूरोपीय पीपुल्स पार्टी की 216 सीटें
हैं।
वहीं स्पेन,फ्रांस और जर्मनी की सरकार में भी इस पार्टी की अहम
हिस्सेदारी है। इसलिए पार्टी के इस कदम का असर पूरे यूरोप में देखने को मिल
सकता है। स्विट्जरलैंड, बेल्जियम और फ्रांस में पहले से बुर्के पर
प्रतिबंध लगा चुके हैं।
धार्मिक स्थलों के सर्वे पर फारूक अब्दुल्ला ने कड़ी आपत्ति जताई, बोले- 'मैंने अल्लाह से कहा हमें इन मुश्किलों से बाहर निकाले'
दिल्ली में सांस लेना मुश्किल, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- पाबंदियां रहेंगी बरकरार
अर्थव्यवस्था में तेजी के कारण नवंबर में पेट्रोल, डीजल, जेट ईंधन की बिक्री में उछाल
Daily Horoscope