न्यूयार्क। बीटीएस दक्षिण कोरिया का पहला ऐसा बैंड बना है, जिसने कॉमेडी सीरीज 'सैटर-डे नाइट लाइव (एसएनएल)' में प्रस्तुति दी है। इस दौरान उन्होंने 'बॉय विद लव' गाने को प्रस्तुत किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीपुल डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, प्रस्तुति से पहले मेजबानी कर रही एम्मा स्टॉन ने उनका परिचय कराया। बैंड के सदस्य आरएम, जीन, सुगा, जे-हॉप, जीमीन, वी और जुंगकूक ने प्रस्तुति दी। अपनी खास कोरियोग्राफी और ध्वनि की प्रस्तुति के बाद टीम के इन सात सदस्यों ने एनबीसी कॉमेडी स्केच सीरीज पर पहला दक्षिण कोरियाई गीत प्रस्तुत करने का इतिहास बनाया है।
इसके अलावा उन्होंने अपने 2018 का हिट गाना 'माइक ड्रॉप' की भी प्रस्तुति दी।
--आईएएनएस
कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा, पेड़ से गाड़ी टकराने से तीन बच्चों समेत सात लोगों की मौत
राहुल गांधी ने पिता राजीव गांधी को याद कर कहा, उनकी नीतियों ने आधुनिक भारत को आकार दिया
पीएम की पसंद में राहुल गांधी, केजरीवाल से आगे मोदी: सर्वे
Daily Horoscope