यांगून । म्यांमार के मांडले क्षेत्र के यमेथिन टाउनशिप में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से दो दिन में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने मांडले शहर के अग्निशमन सेवा विभाग के एक अधिकारी हवाले से गुरुवार को यह जानकारी दी।
मौसम विज्ञान और जल विज्ञान विभाग के निदेशक यू हला तुन ने शिन्हुआ को बताया कि मजबूत मानसून और तूफान यागी के कारण हुई भारी बारिश से म्यांमार के कई इलाकों में भयंकर बाढ़ आ गई है।
उन्होंने कहा कि मध्य म्यांमार बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है, जहां पहाड़ों से कई नदियां और नाले बह रहे हैं। उन्होंने कि 13 सितंबर तक बारिश में और तेजी होने की और फिर धीरे-धीरे इसमें कमी आने की संभावना जताई है।
स्थानीय बचाव संगठनों के अनुसार, बाढ़ के कारण शान प्रांत के ताचिलेइक शहर में तीन मौतें हुई हैं और नेय प्यी ताव के तात्कोन टाउनशिप में चार मौतें हुई हैं।
आधिकारिक मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, बाढ़ से कुछ रेलवे सेक्शन और ट्रेन स्टेशन प्रभावित हुए हैं। इसके परिणामस्वरूप, पटरियों पर पानी भर जाने के कारण यांगून-मांडले और थार सी-श्वे नौंग मार्गों पर ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं।
--आईएएनएस
महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान,यहां देखे LIVE
चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस : दुनिया ने जम्मू एंड कश्मीर और हरियाणा में जम्हूरियत के जश्न को देखा, मतदाताओं को दी बधाई
सुरक्षा, गरिमा और समानता के सिद्धांत वैश्विक दूरसंचार मानकों के केंद्र में होने चाहिए : पीएम नरेंद्र मोदी
Daily Horoscope