इस्लामाबाद। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के
अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) ने सोमवार को कहा कि उनके पिता व पूर्व
राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी (Asif Ali Zardari) जेल में एयर कंडीशनर (एसी) का इस्तेमाल नहीं कर
रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जियो न्यूज के मुताबिक, बिलावल अपनी बहन असीफा के साथ
आसिफ जरदारी व फरयाल तालपुर के रिमांड पर हुई सुनवाई में हिस्सा लिया।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें पता चला है कि उनके पिता पिछली बार
जेल जाने के बाद से एसी का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं।
जरदारी को जून
में एनएबी ने फर्जी बैंक खाता मामले में गिरफ्तार किया था। जवाबदेही अदालत
ने सोमवार को जरदारी व उनकी बहन फरयाल तालपुर की नेशनल अकाउंटबिलिटी
ब्यूरो रिमांड 10 दिन बढ़ा दी।
बिलावल ने कहा, ‘‘जब मैं और असीफा
(पूर्व) राष्ट्रपति जरदारी से मिलने गए थे तो उन्होंने खुद एसी बंद कर रखा
था। जब हमने उनसे इसके बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि यह उनके लिए कोई
बड़ी बात नहीं है। मैंने व असीफा ने उनसे इस सुविधा का इस्तेमाल करने को
कहा।’’
उन्होंने कहा कि उनके पिता तब से एसी सुविधा का इस्तेमाल
नहीं कर रहे हैं, जब प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने अमेरिकी दौरे के दौरान
घोषणा की थी कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और जरदारी से ए-श्रेणी की
जेल सुविधाएं वापस ली जाएंगी।
जरदारी व उनकी बहन को अब जवाबदेही अदालत के समक्ष आठ अगस्त को प्रस्तुत किया जाएगा।(आईएएनएस)
अमृतपाल सिंह ने कैसे सशस्त्र भारत-विरोधी बल को खड़ा किया, रेंज में आग्नेयास्त्रों का प्रशिक्षण दिया...यहां पढ़िए
नितिन गडकरी को धमकी भरे कॉल, महाराष्ट्र पुलिस ने कर्नाटक जेल का निरीक्षण किया
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 33.06 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की
Daily Horoscope