काहिरा। मिस्र की राजधानी काहिरा के उत्तर में स्थित बेहेईरा प्रांत में तेल की एक पाइपलाइन में रिसाव होने के बाद उसमें आग लगने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। मिस्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बयान के हवाले से बताया, मंत्रालय ने मौके पर 20 एम्बुलेंस भेजीं और घायलों को नजदीकी अस्पताल भिजवाया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पेट्रोलियम मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि यह रिसाव चोरी के असफल प्रयास के कारण हुआ। चोरी करने के उद्देश्य से बेहेईरा के इटे अल-बराउंड शहर में अल-मवासिर गांव के पास पाइपलाइन में सूराख कर दिया गया था, जिससे गांव के आसपास तेल चारों तरफ फैलने लगा।
बेहेईरा के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि ग्रामीणों की भीड़ तेल रिसने वाले स्थान पर पहुंच गई और वहां आग लगने से वे उसकी चपेट में आ गए।
बेहेईरा प्रांत के महासचिव हजेम अल-एश्मौनी ने मिस्र के सरकारी टीवी से कहा, "आग पर पूरी तरह काबू पर लिया गया है।"
उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। (आईएएनएस)
हिंसा करने वालों के खिलाफ तेज होगा एक्शन- गृहमंत्री ने की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
एसएफजे मामले में दीप सिद्धू एनआईए समन पर पेश नहीं हुए थे
किसान नेताओं के नियंत्रण से बाहर हो गया प्रदर्शन - मनोहर लाल खट्टर
Daily Horoscope