कपूरथला। सुंदरवाला गांव में एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने कई सालों के बाद आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वहीं पुलिस ने आरोपियों की ओर से बताए गए तीन और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने करीब दस साल पहले सुंदडवाला गांव में एक महिला परमजीत कौर की घर में घुसकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद उसके बेटे हरजिंदर सिंह की बहु कुलजिंदर सिंह ने मामला दर्ज कराया था। बेटे की बहु ने गांव के कुलविंदर कौर पत्नी रणजीत सिंह, कुलजीत सिंह पुत्र निरंजन सिंह, सोनू पुत्र बासी, प्रीत पुत्र रणजीत सिंह, बिटू पुत्र सरवन सिंह, प्रगट सिंह उर्फ भोला पुत्र सरवन सिंह और कमलदीप कौर पत्नी दलजीत सिंह निवासी सुंदडवाल पर जमीनी विवाद के चलते हत्या करने का आरोप लगाया था। अब पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के बाद सुरजीत सिंह उर्फ साबी उर्फ बाबा पुत्र चरन सिंह निवासी चक्क दोना और सुखविंदर सिंह उर्फ बोना पुत्र जसपाल सिंह उर्फ पाला को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने लूट के मकसद से हत्या करने की बात को कबूल कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। जिसके बाद ही पूरी घटना की सच्चाई सामने आ सकेगी।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope