नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में
मंगलवार रात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के धमकी भरे पत्र मिलने के बाद
सनसनी मच गई है। पुलिस ने अज्ञात सूत्रों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
इस पत्र में सबसे ऊपर आईएसआईएस पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा हुआ है। इसके बाद
लिखा है कि 24 मार्च 2017 को पूर्वाचल में तबाही मचेगी, बचा सकते हो तो बचा
लो। पाकिस्तान जिंदाबाद।
एसपी आशीष तिवारी ने बताया कि मंगलवार रात को
इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कुछ धमकी भरे पत्र मिले हैं। साथ ही 5-6 पत्र
मिर्जा मुराद इलाके में भी मिले हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच
जारी है।
रविवार को ही योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
थी।
यह भी माना जा रहा है कि सत्ता परिवर्तन के बाद कुछ असमाजिक तत्व राज्य
का माहौल खराब करने की कोशिश कर सकते हैं। योगी आदित्यनाथ ने सीएम पद
संभालने के बाद एक के बाद एक कई आदेश दिए हैं, जिनमें बूचडखानों को सील
करना, एंटी रोमियो स्क्वाड, ऑफिसों में पान-गुटखे पर बैन शामिल हैं। इसके
अलावा योगी आदित्यनाथ ने पुलिस से यह भी कहा है कि राज्य में गौ तस्करी पर
रोक लगाने के लिए रणनीति बनाई जाए।
राजस्थान की रानीति: केसी वेणुगोपाल का दावा गहलोत-पायलट मिलकर लड़ेंगे चुनाव, लेकिन सचिन के जवाब से होगा फैसला
लड़की की चाकू से गोदकर हत्या: पिता बोले, आरोपी को हो फांसी की सजा
इमरान का नाम एग्जिट कंट्रोल लिस्ट में जोड़ा गया, अब नहीं जा पाएंगे विदेश
Daily Horoscope