टोंक। जिला कलेक्टर सुबे सिंह यादव ने कहा कि ग्रामवासी केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक रहें, ताकि योजनाओं का लाभ उठाया जा सके। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्र व्यक्तियों को खाद्य सुरक्षा सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए उपखंड अधिकारी के यहां अपील करें।
जिला कलेक्टर मंगलवार को ग्राम पंचायत हमीरपुर के अटल सेवा प्रांगण में जनसुनवाई कर रहे थे। उन्होने जनसुनवाई में ग्राम पंचायत के ग्राम हमीरपुर सहित अन्य ग्रामों मे पेयजल संकट पर बीसलपुर पेयजल परियोजना के अभियंता से यथास्थिति की जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि उनके यहां पेयजल संकट गंभीर समस्या है। इस पर सहायक अभियंता ने बताया कि ग्रामीणों ने पानी का बिल जमा नहीं कराया, इसलिए पूरे गांव की पेयजल सप्लाई रोक दी है। इस पर जिला कलेक्टर ने बिल जमा करवाने के लिए ग्रामीणों को निर्देश देने पर ग्रामीणों ने बताया कि जब हमें पानी ही नहीं मिलता तो बिल कैसे जमा करवाएं। जनसुनवाई में उपस्थित सभी अधिकारियों ने अपने अपने विभाग की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
जन सुनवाई में जिला रसद अधिकारी उम्मेद सिंह पूनियां ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप ग्रामीणों को पॉश मशीन से खाद्य सामग्री का वितरण करवाया जा रहा है। कहीं कोई समस्या हो तो बताएं।
फेक न्यूज पर सोशल मीडिया को जवाबदेही बनाने के लिए भारत प्रतिबद्ध : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
मुख्यमंत्री काफिले में हादसा : घायल एएसआई ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
शेहला राशिद ने 370 से पहले घाटी में सेना की कार्रवाई पर एजेंडा चलाने वालों को किया 'बेनकाब'
Daily Horoscope