जयपुर। गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार अपराध की रोकथाम के लिए सख्ती से कार्रवाई कर रही हैै।
[ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
कटारिया ने शून्यकाल में इस संबंध में उठाए गए मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए कहा कि नागौर में तीन युवतियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इस पर पुलिस द्वारा तीनों गुमशुदा युवतियों की तलाश कर ली गई है। उन्होंने बताया कि यह बात सही है कि नागौर शहरी क्षेत्र में पिछले वर्ष में चोरी और नकबजनी की घटनाओं में वृद्धि हुई है। वर्ष 2014 में शहरी क्षेत्र में 55 चोरियों में से 14 का चालान किया गया एवं ग्रामीण क्षेत्र में 29 चोरियों में से विभाग द्वारा 13 का चालान किया गया। इसी तरह वर्ष 2016 में शहरी क्षेत्र में 111 मुकदमे दर्ज किए गए। इसमें से 21 का चालान किया गया। उन्होंने बताया कि रिकवरी का प्रतिशत कम रहा है और मुकदमों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने आश्वस्त किया कि भविष्य में अपराधों में कमी लाने के पूरे प्रयास किए जाएंगे। कटारिया ने बताया कि किसी भी पुलिसकर्मी को 5 साल से अधिक एक ही थाने में नियुक्त नहीं रहने के आदेश विभाग द्वारा जारी किए गए हैं। इस संबंध में आदेश की अवहेलना किए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope