• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चमकीला ने चमकाया हिमाचल का नाम

Special World Winter Games in Austria Sanjay won two gold medals - Chamba News in Hindi

चंबा। ऑस्ट्रिया में चल रही स्पेशल वर्ल्ड विंटर गेम्स में पैराडाइज स्कूल चुवाड़ी के संजय कुमार ने दो गोल्ड मैडल जीते। ये दूसरा मौका है जब संजय उर्फ़ चमकीला ने चुवाड़ी का नाम अन्तर्राष्टीय पटल पर चमकाया है। इससे पहले 2013 में दक्षिण कोरिया में हुए स्पेशल वर्ल्ड विंटर ओलिंपिक इस खिलाडी ने स्नो बोर्ड गेम में 2 गोल्ड मैडल जीते थे। जिले में विशेष बच्चों के एकमात्र संस्थान पैराडाइज चिल्डर्न केअर के छात्र संजय कुमार की इस कामयाबी को देश की प्रमुख अख़बारों के साथ साथ सोशल मीडिया पर खूब वाह-वाही मिली। स्नो बोर्डिंग खेल की एक स्पर्धा में संजय कुमार ने ये मैडल जीते। शनिवार को संपन्न हुए वर्ल्ड विंटर गेम्स में भाग लेकर संजय भारतीय राजधानी दिल्ली पहुँच चुका है तो वहीँ पैराडाइज संसथान के विशेष बच्चे भी अपने स्कूल के हीरो का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। जिले में काम कर रहे विशेष बच्चों के एकमात्र शैक्षणिक एव आवासीय संसथान पैराडाइस चिल्डर्न केअर सेंटर से ये खिलाडी सामान्य लोगों की तुलना में कम प्रवीण होने के बाद भी विदेश में दूसरी बार देश और प्रदेश का झंडा उठा चुके हैं। इसी संस्थान की दूसरी छात्रा कंचन भी पहली बार विदेश पहुंची थी मगर कामयाब नहीं हो पाई। पैराडाइज चिल्डर्न केअर सेण्टर के एमडी अजय चम्बियाल ने बताया की देश भर से 90 तथा प्रदेश से 18 विशेष खिलाडी ऑस्ट्रिया में होने विश्वस्तरीय विंटर गेम्स खेलने गए थे। ऑस्ट्रियाई शहर ग्राज में दो पदक जीतने वाले संजय के स्वागत की बात चम्बिआल ने कही।

देश की जीत में देवभूमि की भागीदारी

विशेष वर्ल्ड ओलिंपिक गेम्स 2017 में भारतीय खिलाडियों ने कुल 73 पदक जीते जबकि इसमें हिमाचली खिलाडियों की भागीदारी 30 फीसदी से भी ज्यादा रही। भारतीय खिलाडीयो ने कुल 31 स्वर्ण, 10 रजत तथा 26 कांस्य पदक जीते जिसमे 8 स्वर्ण, 5 रजत तथा 8 कांस्य पदक हिमाचली खिलाडीयो ने जीते। लिहाजा इस जीत ने हिमाचल प्रदेश का कद भी बढ़ाया है।
साम्प्रदायिक सोहार्द का प्रतीक भी है चमकीला
चुवाड़ी। संजय कुमार का नाम भले ही हिन्दू हो मगर वो गरीब मुस्लिम परिवार से है। नाम ही नहीं बल्कि इस युवा को माता के भजन गाने की भी महारत हासिल है। आमतौर पर हकला के बात करने वाले संजय पर माता की कृपा है कि वह भजन गाते कभी नहीं हकलाता। कहीं भी जागरण हो तो संजय उर्फ़ चमकीला माता के भजन गाने पहुंच जाता है। पंजाबी गाने वाले इस युवा को चुवाड़ी के लोगों ने चमकीला नाम दे रखा है।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Special World Winter Games in Austria Sanjay won two gold medals
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: special world winter games, austria, sanjay, won, two gold medals, chamba news, chuwari news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chamba news in hindi, real time chamba city news, real time news, chamba news khas khabar, chamba news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved