• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

वैक्सीन की उम्मीदों से 5वें सप्ताह रही सेंसेक्स, निफ्टी में रौनक

Sensex,Nifty thrilled on 5th week of vaccine expectations - India News in Hindi

मुंबई। कोरोना वैक्सीन की प्रगति और केंद्रीय बैंक की ओर से देश की आर्थिक सेहत में सुधार के संकेत मिलने से घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को समाप्त हुए लगातार पांचवें कारोबारी सप्ताह गुलजार रहा। सेंसेक्स और निफ्टी में बीते सप्ताह के मुकाबले दो फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में देश की आर्थिक विकास दर पॉजिटिव जोन में रहने का संकेत दिया है।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को पिछले सप्ताह से 929.83 अंकों यानी 2.11 फीसदी की तेजी के साथ 45,079.55 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सप्ताह से 289.60 अंकों यानी 2.23 फीसदी की तेजी के साथ 13,258.55 पर बंद हुआ।

बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सप्ताह से 474.37 अंकों यानी 2.80 फीसदी की तेजी के साथ 17,389.02 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 442.14 अंकों यानी 2.62 फीसदी की तेजी के साथ 17,317.29 पर बंद हुआ।

सप्ताह के आरंभ में सोमवार को गुरुनानक जयंती पर अवकाश होने के कारण घरेलू शेयर बाजार में कारोबार बंद रहा।

अगले दिन मंगलवार को मजबूत विदेशी संकेतों से देश के शेयर बाजार में जोरदार लिवाली रही और सेंसेक्स पिछले सत्र से 505.72 अंकों यानी 1.15 फीसदी की उछाल के साथ 44,655.44 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी में बीते सत्र से 140.10 अंकों यानी 1.08 फीसदी की तेजी के साथ 13,109.05 पर ठहरा।

देश के शेयर बाजार में बुधवार को काफी उतार-चढ़ाव रहा, लेकिन सेंसेक्स पिछले सत्र से महज 37.40 अंकों यानी 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 44,618.04 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 4.70 अंक चढ़कर 13,113.75 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स गुरुवार को पिछले सत्र से 14.61 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 44,632.65 पर बंद हुआ और निफ्टी 20.15 अंकों की बढ़त के बाद 13,133.90 पर बंद हुआ।

आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति यानी एमपीसी की बैठक के फैसलों की घोषणा के बाद शुक्रवार को प्रमुख संवेदी सूचकांकों में जोरदार उछाल आया। सेंसेक्स और निफ्टी नई उंचाई पर चले गए। सेंसेक्स 45,000 के ऊपर रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 13,250 के उपर बंद हुआ रिकॉर्ड क्लोजिंग स्तर है।

सेंसेक्स पिछले सत्र से 446.90 अंकों यानी एक फीसदी की तेजी के साथ 45,079.55 पर बंद हुआ और निफ्टी 124.65 अंकों यानी 0.95 फीसदी की बढ़त के साथ 13,258.55 पर ठहरा।

आरबीआई का अनुमान है कि देश के वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में माइनस 7.5 फीसदी रह सकती है जबकि इससे पहले जीडीपी वृद्धि दर 9.5 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था।

केंद्रीय बैंक के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में आर्थिक विकास दर 0.1 फीसदी जबकि चौथी तिमाही में 0.7 फीसदी रह सकती है। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sensex,Nifty thrilled on 5th week of vaccine expectations
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: share market, sensex, nifty thrilled on 5th week of vaccine expectations, covid vaccine, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved