• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रिलायंस जियो ने स्पेक्ट्रम के 30791 करोड़ रुपये का समय से पहले किया भुगतान

Reliance Jio prepays Rs 30,791 cr, clears deferred spectrum liabilities till Mar 2021 - India News in Hindi

नई दिल्ली। रिलायंस जियो इंफोकॉम ने बुधवार को घोषणा करते हुए कहा कि उसकी तरफ से दूरसंचार विभाग को 30,791 करोड़ रुपये (उपार्जित ब्याज सहित) का भुगतान किया कर दिया गया है। कंपनी ने मार्च 2021 से पहले हासिल किए गए स्पेक्ट्रम से संबंधित सभी देनदारियों का पूर्व भुगतान किया है।

रिलायंस जियो इंफोकॉम, जियो प्लेटफॉर्म की सहायक कंपनी है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने वर्ष 2014, 2015, 2016 में जियो ने स्पेक्ट्रम हासिल किया था। साथ ही 2021 में भारती एयरटेल लिमिटेड से भी जियो ने स्पेक्ट्रम खरीदा था। अब कंपनी ने इन सभी देनदारियों का भुगतान कर दिया है।

दूरसंचार कंपनियों के लिए, दिसंबर 2021 में दूरसंचार विभाग ने एक पैकेज की घोषणा की थी, जिसमें भुगतान की शर्तों को लचीला किया गया था। हालांकि इसने एक बयान में कहा कि जियो ने वर्ष 2016 में प्राप्त स्पेक्ट्रम से संबंधित भुगतान की पहली किस्त अक्टूबर 2021 में ही चुका दी थी।

कंपनी के अनुसार, वर्ष 2014 और 2015 में नीलामी में प्राप्त स्पेक्ट्रम की संपूर्ण डेफर्ड देनदारियों के साथ-साथ ट्रेडिंग के माध्यम से प्राप्त स्पेक्ट्रम की देनदारियों को जियो ने जनवरी 2022 में समय पूर्व दे दिया है।

ये देनदारियां वित्त वर्ष 2023 से 2035 तक वार्षिक किस्तों में देय थीं और ब्याज दर 9.30 फीसदी से 10 फीसदी प्रति वर्ष के बीच थी।

कंपनी का अनुमान है कि समय से पहले भुगतान करने से केवल ब्याज पर ही सालाना 1200 करोड़ रुपये की बचत होगी। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Reliance Jio prepays Rs 30,791 cr, clears deferred spectrum liabilities till Mar 2021
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: reliance jio, rs 30, 791 cr, reliance jio prepays rs 30, clears deferred spectrum liabilities till mar 2021, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved