फरीदाबाद। गेस्ट हाउस में ठहरे एक व्यवसायी से हथियार दिखाकर 50 हजार रुपए मांगने वाले बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया। यह व्यवसायी की सूझबूझ से ही संभव हुआ, कि वह लुटने से बच गया और बदमाश भी पकड़े गए। दरअसल हुआ यूं कि सेक्टर-21बी स्थित एक गेस्ट हाउस में एसजीएम नगर निवासी एक व्यवसायी युवक ठहरा हुआ था। वहां आए दो बदमाशों ने पिस्टल के बल पर 50 हजार रुपए की मांग की। हालांकि रुपए लाने की बात कहकर युवक अपने कमरे में गया और दरवाजा अंदर से बंद करके पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बदमाशों को दबोच लिया। इन्हें अदालत में पेश किया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। एसजीएम नगर निवासी दिनेश शर्मा लग्जरी गाडिय़ों की सेल परचेज का काम करता है। उसने बताया कि वह शुक्रवार को दिल्ली गया था। वहां से वापस लौटकर वह घर न जाकर सेक्टर-21बी स्थित एक गेस्ट हाउस में ठहर गया। शनिवार सुबह पार्क में टहल रहा था। इसी दौरान युवक दीवार फांदकर उसके पास पहुंचे। एक ने उसकी छाती से पिस्टल सटा दी और जान से मारने की धमकी देकर 50 हजार की मांग की। दिनेश ने कहा कि वह रुपए कमरे में से लेकर आता है। यह कहकर वह कमरे में गया और दरवाजा बंद कर लिया। सूचना उसने पुलिस कंट्रोल रूम को दी। इंचार्ज यासीन खान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने गेस्ट हाउस के पार्क में खड़े दोनों आरोपी युवकों अमित शर्मा व राजू देशवाल को दबोच लिया।
[ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में नया मोड़, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पोस्ट वायरल
बाबा सिद्दीकी के घर के आसपास बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात, आज रात किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : 'शूटरों ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध होने का दावा किया'
Daily Horoscope